समाचार

परिवहन नगर में क्रिकेट मैच में झलकी सामाजिक एकता की झलक: स्पर्धा में समाजजनों ने रोमांचक मैच का खूब लुत्फ उठाया


‘उत्सव पापड़’ प्रायोजित परिवहन नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में किया गया। इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में परिवहन नगर के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं के साथ-साथ सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए गए। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। ‘उत्सव पापड़’ प्रायोजित परिवहन नगर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिसर में किया गया। इस क्रिकेट प्रीमियर लीग में परिवहन नगर के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने उत्साह के साथ भाग लिया। परिवहन प्रीमियर क्रिकेट लीग का उद्घाटन अध्यक्ष नवनीत जैन और कॉलोनी के गणमान्य व्यक्तियों ने किया। इस दो दिवसीय स्पर्धा में परिवहन नगर की 8 टीमों ने भाग लिया।

दर्शकों ने बढ़ाया उत्साह
विगत 4 जनवरी को स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। पहले दिन सभी टीमों के बीच रोमांचक मैच हुए। कॉलोनीवासी दर्शकों ने चौके और छक्कों पर खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया।

महावीर स्काय रहा विजेता
सेमीफाइनल और फाइनल मैच अगले दिन 5 जनवरी को खेले गए। दिनभर चले मैचों का स्थानीय दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। फाइनल मुकाबले में महावीर स्काय टीम ने बाहुबली ब्लास्टर टीम को रोमांचक तरीके से हराया। स्पर्धा की विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।

परिवहन नगर का यह अनूठा आयोजन
श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर परिवहन नगर के अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया कि ‘उत्सव पापड़’ प्रायोजित परिवहन नगर प्रीमियर लीग में 8 वर्ष से लेकर 62 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह परिवहन नगर में अपने आप का अनूठा आयोजन रहा, जिसमें हर उम्र के खिलाड़ियों ने अपने हाथ आजमाए।

युवाओं को एक मंच पर लाना है उद्देश्य
उन्होंने बताया कि पुरस्कार वितरण में मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट ऑल राउंडर के पुरस्कार दिए गए। सभी टीमों के खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य नगर के युवाओं को एक मंच पर लाना था।

सेवा प्रकल्पों से जोड़ा
जैन ने बताया कि बच्चों को मंदिर परिसर तक लाकर उन्हें धर्म, संस्कृति, संस्कार और सेवा प्रकल्पों से जोड़ना भी मुख्य उद्देश्य रहा। स्पर्धा समापन पर आभार सचिव अभिषेक आर जैन ने माना।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें