समाचार

सामूहिक भक्तामर पाठ के भक्ति भाव से आयोजन में समाज बंधु जुटेः प्रश्नमंच में सटीक जबाव पर मिले पुरस्कार


सामूहिक मासिक भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया। इसमें जैसवाल जैन उपरोचिया समाज के बंधुओं ने भक्तिभाव से भाग लिया। सामाजिक परिचर्चा और प्रश्नमंच में भी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इंदौर से पढ़िए मनोज जैन नायक की यह खबर…


इंदौर। जैसवाल जैन उपरोचिया समाज का सामूहिक मासिक भक्तामर पाठ और सामाजिक परिचर्चा का समापन किया गया। शुरुआत का कभी अंत नहीं होता और शुरुआत करने के लिए कभी देर नहीं होती। मन की उलझनों से दूर सर्दी-गर्मी और मन की गांठों को खोल समाज के साथ युवा पीढ़ी को नई ऊर्जावान दिशा देने के लिए अपना योगदान देते रहिए। इसी पावन भावना के साथ इंदौर निवासी श्री दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचिया समाज के बंधुओं ने सामूहिक भक्तामर पाठ किया। यह आयोजन मुरैना वाले सुरेश चंद बाबूजी मिनूती जैन के निवास पर किया गया।

प्रश्नमंच में यह रहे उपस्थित

भक्तामर पाठ के बाद प्रश्न मंच किया गया। इसमें अविका जैन, शैली जैन, अंकिता जैन ने सही जबाब देकर पुरस्कार प्राप्त किए इस अवसर पर स्व. मनोज जैन की धर्मपत्नी राजश्री जैन अपने सुपुत्र सार्थक जैन, उनकी पुत्रवधु और आयुष जैन की माताजी ममता जैन (मुरैना) उपस्थित रहीं।

मुश्किल घड़ी में सहयोग पर सहमति

सामाजिक परिचर्चा के तहत सभी ने सहमति दी कि अपने सजातीय किसी भी परिवार में कुछ अनहोनी या संकट के समय अथवा अशुभ स्थिति होने पर परिजनों और उनके रिश्तेदारों के लिए एक या दो दिन के स्वल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की जाए। चतुर्दशी का व्रत होने के बाद भी प्रदीप जैन, दीपक जैन सहित सैकड़ों की संख्या में साधर्मी बंधुओं, माता बहनों ने उपस्थित होकर भक्तामर पाठ किया। संभवतः फरवरी माह का श्री भक्तामर पाठ ऋषभ ज्योति जैन (ग्वालियर) के निवास महालक्ष्मी नगर में रखा जाएगा।

इन्होंने किया स्वागत

भक्तामर विधान के अवसर पर सुरेशचंद बाबूजी, मिनूती जैन, सौरभ जैन, छाया जैन, शुभम जैन, सुषमा जैन ने सभी बंधुओं का तिलक लगाकर और मणिमाला पहनाकर स्वागत किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
1
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें