समाचार

मोती कटरा जैन मंदिर में गोद भराई व सम्मान समारोह संपन्न: माता त्रिशला के गर्भ एवं जन्म कल्याणक पर सुन्दर प्रस्तुति दी


पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में तीर्थंकर भगवान की माता रश्मि गोयल जैन की गोदभराई एवं तीर्थंकर भगवान के पिता विजय जैन गोयल सीए का सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव के साथ किया गया। पढ़िए आगरा से शुभम जैन की यह पूरी खबर…


आगरा। श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा, आगरा एवं श्रीं अग्रवाल दिगंबर जैन समिति, मोती कटरा द्वारा मध्य प्रदेश के भिण्ड में होने वाले पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में तीर्थंकर भगवान की माता रश्मि गोयल जैन ‘त्रिशला‘ की गोदभराई एवं तीर्थंकर भगवान के पिता विजय जैन गोयल सीए ‘राजा सिद्धार्थ‘ का सम्मान समारोह का आयोजन बड़े ही भक्तिभाव के साथ आगरा के मोती कटरा स्थित श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में आज सानंद संपन्न हुआ।

मंगलाचरण पश्चात् गोद भराई व सम्मान किया

प्रारंभ में संजयबाबू जैन ने मंगलाचरण के साथ किया। तत्पश्चात विनीता जैन कमला नगर के नेतृत्व में कमला नगर के बच्चों द्वारा माता त्रिशला के गर्भ एवं जन्म कल्याणक पर बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इसके बाद श्री अग्रवाल दिगंबर जैन महासभा एवं श्रीं अग्रवाल दिगंबर जैन समिति, मोती कटरा के पदाधिकारियों ने तीर्थंकर पिता विजय कुमार जैनजी का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया एवं माता त्रिशला की गोद भराई की गई। जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों, पुरुष एवं महिलाओं ने सम्मान कर गोद भराई की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कीं।

जैन समाज व महासभा के पदाधिकारी उपस्थित

कार्यक्रम का संचालन संजयबाबू जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में सभी भक्तों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था श्री अग्रवाल दिगंबर जैन समिति, मोती कटरा द्वारा की गई। इस अवसर पर पवन कुमार जैन, संजय जैन, विजय कुमार जैन, मंदिर अध्यक्ष राकेश जैन पर्देवाले, अनिल जैन, अनिल कुमार जैन, मनोज जैन बाकलीवाल, अनिल रईस, नरेश जैन, विनीता जैन, सुवीणा जैन, समस्त मोती कटरा जैन समाज एवं अग्रवाल महासभा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें