मुनिश्री आदित्यसागर जी ससंघ के मंगल सानिध्य में भगवान मज्जिनेंद्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन 16 से 21 जनवरी तक होगा। इस भव्य आयोजन के लिए सीहोर के दिगंबर जैन समाज के आयोजकों ने समाजजनों से कार्यक्रम में धर्मलाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है। कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। पढ़िए सीहोर से यह खबर…
सिहोर। श्री विशुद्धकुल गौरव, अध्यात्मनभ आदित्य, श्रुत संवेगी श्रमण मुनिश्री आदित्यसागर जी मुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य में 16 से 21 जनवरी तक पंचकल्याणक सीहोर में होगा। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि अध्यात्म से सराबोर, कंकर को शंकर बनाने वाले श्री 1008 नेमिनाथ मज्जिनेंद्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक महा महोत्सव जब होगा।
हम देखेंगे एक बालक से ‘तीर्थंकर’ की यात्रा
तब एक सुनहरा अवसर जिसका हर एक पल खास होगा। एक अवसर जब श्रुत संवेगी यतिराज का साथ हमारे पास होगा। हम देखेंगे एक छोटी सी नदी से समुंदर की यात्रा और हम देखेंगे एक बालक से ‘तीर्थंकर’ की यात्रा। उन्होंने कहा कि आइए महोत्सव का महा सौभाग्य आपको बुला रहा है।
सकल दिगंबर जैन समाज ने किया आग्रह
उन्होंने बताया कि इसके आयोजक श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर समिति, इंग्लिशपुरा, सीहोर है और कार्यक्रम में समाजजनों को शामिल होने के लिए आमंत्रित करने वाले निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज, सीहोर है।
Add Comment