जिले में सागवाड़ा के समीपस्थ पाडवा गांव में भगवान महावीर स्वामी जिनबिम्ब, जैन मन्दिर एवं मानस्तंभ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव शुरू होने जा रहा है। विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। पढ़िए पाडवा से अशोक कुमार जेतावत की पूरी खबर…
पाडवा । जिले में सागवाड़ा के समीपस्थ पाडवा गांव में भगवान महावीर स्वामी जिनबिम्ब, जैन मन्दिर एवं मानस्तंभ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 15 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। प्राकृत ज्ञान केसरी दिगंबर जैन आचार्य सुनील सागरजी महाराज ससंघ और आचार्य श्रेय सागरजी महाराज संघ के सान्निध्य में यह आयोजन होगा।
ध्वजारोहण और विराट कवि सम्मेलन
प्रतिष्ठाचार्य विनोद जैन पगारिया ने बताया कि 15 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। 16 जनवरी को सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा और मंगल कलश स्थापना समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। शाम में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवियित्री अनामिका अंबर समेत अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कवि काव्य पाठ करेंगे।
गर्भ, जन्म, ज्ञान और मोक्ष कल्याणक का आयोजन
इसके बाद 17 एवं 18 जनवरी को गर्भ कल्याणक, 19 को जन्म कल्याणक, 21 को ज्ञान कल्याणक और 22 जनवरी को मोक्ष कल्याणक का आयोजन होगा। पाडवा में 38 साल बाद पंचकल्याणक महोत्सव होने से स्थानीय बीसा नरसिंहपुरा दिगंबर जैन समाज में खासा उत्साह है।
समारोह की जबर्दस्त तैयारी
समारोह की तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है। बस स्टैंड के आगे विशाल भूखंड पर कार्यक्रम स्थल कुंडलपुर नगरी का निर्माण किया जा रहा है। इस आयोजन में देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्दालुओं के हिस्सा लेने का अनुमान है।
Add Comment