समाचार

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी ससंघ धरियावद करेंगे विहार : 16 जनवरी को पारसोला से होंगे रवाना


आचार्य श्री वर्धमान सागर जी का संघ सहित धरियावद के लिए 16 जनवरी को मंगल विहार होगा। पारसोला पहुंचकर गुरु भक्तों ने धरियावद आने का निवेदन किया। इस अवसर पर तिथि दर्पण का विमोचन हुआ। पढ़िए पारसोला से यह खबर…


पारसोला। आचार्य श्री वर्धमान सागर जी का संघ सहित धरियावद के लिए 16 जनवरी को मंगल विहार होगा। आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज की अक्षुण्ण मूलबाल ब्रह्मचारी पट्ट परंपरा के आचार्यश्री वर्धमान सागर जी का धरियावद में हो रहे धार्मिक, सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रम के लिए पारसोला से मंगल विहार होगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठाचार्य पंडित हंसमुख शास्त्री धरियावद के साथ समाज के महावीर चंपावत भूपेंद्र चंपावत, करनमल सेठज़ बाबूलाल दोषी, फतेहलाल सेठ, दिलीप, बदामी लाल डागरिया, चेतन गणोंदिया, सुनील भोपावत, पंडित विशाल अनेकों भक्तों ने पारसोला आकर आचार्य श्री से धरियावद पधारने का निवेदन किया। आचार्य श्री ने आने की स्वीकृति दी। जिससे धरियावद समाज में हर्ष व्याप्त है।

इन्होंने आशीर्वाद लिया

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी पारसोला संघ सहित विराजित हैं। विगत दिनों श्री दिगंबर जैन हुमड़ समाज के अध्यक्ष जनकराज सोनी, मंत्री अरविंद गड़िया अजीत मिंडा, मुंबई जम्बू कुमार कोटडिया, महावीर डोटिया, नरेंद्र डोटिया, हुमड़ क्लब अध्यक्ष चंद्रप्रकाश कारवा, उपाध्यक्ष कमल कारवा, जय कारवा, शरद कारवा, अभिषेक डोटिया, निलेश कारवा, प्रद्युम्न सेठ, अरुण सोनी, संजय सोनी, प्रभु कारवा, चंद्रपाल कारवा, नरेंद्र डोटिया, अनिल सिंघवी, अमित गड़िया, महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला कारवा, मणी कारवा, अरुण कारवा, पूर्णिमा दोषी, हिना सेठ, नीलू मिंडा, दीपक गांधी, कीर्ति गांधी समाज के अनेक महिला-पुरुष ने उपस्थित होकर आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के दर्शनकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

तिथि दर्पण का विमोचन

वर्ष 2025 के भारतीय तिथि दर्पण का विमोचन कराया गया। चंद्रप्रकाश कारवा उदयपुर और राजेश पंचोलिया ने बताया कि इस तिथि दर्पण में सभी 24 तीर्थंकरों के गर्भ ,जन्म, तप ,ज्ञान और मोक्ष कल्याणक की तिथियां दी गई है। साथ ही प्रथमाचार्य शांतिसागर जी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित अनेक चित्रों और परंपरा के सभी आचार्यों के जन्म, मुनि दीक्षा, आचार्य पद, समाधि का विवरण दिया गया है। इस अवसर पर पारसोला समाज के अनेक श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
7
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें