ललितपुर में डेढ़ सौ से अधिक सदस्य समाजसेवा के क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं। गरीब और जरूरतमंद बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा। पढ़िए ललितपुर से राजीव सिंघई की यह खबर…
ललितपुर। जैन युवा संघ ललितपुर जिसमें 150 से अधिक सदस्य अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए युवा संघ गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए कपड़े वितरण कार्यक्रम का संचालित कर रहा है। युवा संघ के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में जाकर बच्चों को सर्दी से राहत देने के लिए गर्म कपड़ों का वितरण कर रहे हैं।
यह है कार्यक्रम का उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों को गरिमापूर्ण जीवन जीने में सहायता करता है। जो आर्थिक तंगी के कारण बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हैं। युवा संघ के सदस्य इस पहल के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।
युवा संघ का लक्ष्य बच्चों को मिले हक
युवा संघ का लक्ष्य है कि हर बच्चे को गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी बच्चा ठंड के मौसम में बिना कपड़ों के न रहे।
Add Comment