आगरा की अवधपुरी कॉलोनी में पदमप्रभु के नए जिनालय की नींव खुदाई का कार्य शनिवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में आरंभ किया गया। इस अवसर पर मंदिर के ट्रस्टीगणों एवं अन्य भक्तों ने खुदाई शुरू की। पढ़िए आगरा से यह खबर…
आगरा। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी मुनिराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं निर्देशन में आगरा के मारुति स्टेट स्थित अवधपुरी कॉलोनी में बनने वाले पद्मप्रभु के नए जिनालय का शनिवार को खुदाई का कार्य आरंभ हुआ। सर्वार्थ सिद्धि योग में गुरुवर के आदेश से विधि विधान पूर्वक मंदिर का कार्य आरंभ किया गया।
भगवान महावीर के समक्ष श्रीफल किया भेंट
इस पुण्य कार्य में पंडित विवेक जैन शास्त्री के निर्देशन में विधि-विधान पूर्वक पूजन कर मंदिर के ट्रस्टीगणों एवं अन्य भक्तों ने भूमि खुदाई पूर्व श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर मारुति स्टेट में भगवान महावीर के समक्ष श्रीफल भेंट किया।
शुभारंभ अवसर पर यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी आईपी जैन, ट्रस्टी अजय जैन, राकेश जैन शास्त्री, विवेक जैन एवं नरेंद्र जैन एवं मुख्य सहयोगी राजू जैन गोधा, करूणा जैन सहित पदमप्रभु जिनालय अवधपुरी परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Add Comment