समाचार

अंतरराष्ट्रीय जैन परिचय सम्मेलन में उत्साहः 15 दिसंबर को होगा युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा


इंदौर के दस्तूर गार्डन में रविवार को अंतरराष्ट्रीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा। इसके लिए सभी तैयारियां हो चुकी है। जैन समाज में इसे लेकर  उत्साह का माहौल है। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आयोजित जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन 15  दिसंबर रविवार को इंदौर के दस्तूर गार्डन में होगा। फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी है। सम्मेलन को केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ,सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ गौरव प्रदान करेंगे।

सुबह 10.47 बजे शुरू होगा कार्यकम

युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 10.47 बजे प्रसिद्ध उद्योगपति आरके जैन रानेका करेंगे। आकर्षक मंडप का उद्घाटन मुल्कराज बादशा जबलपुर करेंगे। सम्मेलन के आरंभ में मुकेश बाकलीवाल परिवार दीप प्रज्वलन करेंगे। इस अवसर पर संपूर्ण रंगीन परिचय पुष्प पत्रिका का विमोचन नीलेश छाबड़ा देवास करेंगे।

इनसे समारोह गौरवान्वित होगा सम्मेलन

अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में पधार रहे प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक पाटनी आरके मार्बल किशनगढ़ राजस्थान, प्रमोद पाहाड़िया, संदीप मोयरा एवं अमित कासलीवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जैन विनायका, मुख्य सूत्रधार यशकमल अजमेरा मौजूद रहेंगे।

700 से अधिक स्पेशल बॉयोडाटा हुए प्राप्त

जयपुर ने बताया कि शिरोमणि संरक्षक पुष्पा प्रदीप कासलीवाल के मार्गदर्शन में हो रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन को अभूतपूर्व सफ़लता प्राप्त हो रही है। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि कुल  प्राप्त बायोडाटा में 700 से अधिक डॉक्टर ,इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट के ही है। उच्च गुणवत्ता के प्रत्याशी ही सोशल ग्रुप के परिचय सम्मेलन की विशेषता है।

इन स्थानों से आ रहे प्रत्याशी

15 दिसंबर रविवार को होने वाले परिचय सम्मलेन में अमेरिका, पांडेचरी, गोहाटी, देहली, मुंबई, जोधपुर सहित कई बड़े शहर से प्रत्याशी और अभिभावक आ रहे है।

16 रीजन्स के युवक-युवतियां आएंगे

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने देशभर में 16 रीजन्स एवं 360 ग्रुप के माध्यम से विवाह योग्य युवक-युवती के परिचय के लिए जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें हजारों अभिभावकों एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति रहेगी।

8 से अधिक देशों से आ रही प्रविष्टियां

राष्ट्रीय महासचिव विपुल जी बाँझल, कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला जयपुर, सूत्रधार जेके जैन कोटा और ममता जैन रायपुर ने बताया कि इस वर्ष 8 से अधिक देश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे विशेष प्रतिनिधि के माध्यम से प्रविष्टि प्राप्त होना है।

दोनों विधाओं से जन्म पत्रिका का होगा मिलान

इस सम्मेलन में प्रत्याशियों स्वयं मंच से नवीन शैली में परिचय देंगे। समारोह स्थल पर जन्म पत्रिका मिलान के लिए कंप्यूटर एवं ज्योतिष विद्या दोनों विधाओं की सुविधा रहेगी। प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मुलाकात के लए अलग-अलग कक्ष बनाए जाएंगे। मंच से प्रस्तुत परिचय को लाइव चैनल से प्रसारित किया जाएगा। सम्मेलन में देश-विदेश से ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। आने वाले सभी प्रत्याशी के परिचय को सुसज्जित रंगीन पृष्ठ पर  आकर्षक छपाई के साथ परिचय पुष्प 2024 का प्रकाशन किया गया है।

सम्मेलन में इनका सहयोग है अतुलनीय

प्रमुख संयोजक प्रदीप गंगवाल, राजीव गिरधरवार भोपाल, प्रशांत जैन जबलपुर, संजय पापड़ीवाल इंदौर के सहयोग, सभी रीजन अध्यक्ष, पदाधिकारी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल अजमेरा, निर्मल सेठी , हेमचंद झांझरी, टीके वेद, हंसमुख गांधी, राजेश लारेल की सक्रियता और सामाजिक संसद इंदौर के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, महावीर ट्रस्ट अध्यक्ष अमित कासलीवाल, बाहुबली पांड्या, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोहर झांझरी, आरके जैन एक्साइज, सुशील पांड्या के अथक प्रयास से ही यह सफलता प्राप्त हुई है।

पुस्तिका परिचय पुष्प को इन्होंने सजाया

मुख्य पुस्तिका परिचय पुष्प के प्रधान संपादक कीर्ति पांड्या, सह संपादक मनीष जैन और संपादक मंडल की टीम ने प्रकाशित की है। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम इंदौर में होना भी गौरव की बात है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें