समाचार

अब अंबाह में ही सारी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी-कर्नल रवि जैनः हर रविवार दोपहर 12 बजे से मिलेगी सेवाएं


अंबाह में अब गंभीर मरीज को भटकना नहीं पड़ेगा। रिटायर्ड कर्नल डॉ. रवि जैन यहां रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक सेवाएं देंगे। वे वर्तमान मंे आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में कार्यरत हैं। पढ़िए अंबाह से सौरभ जैन की खबर…


अंबाह। नगर में डॉक्टर्स के अभाव में मरीजों को मुरैना, ग्वालियर, आगरा जाना पड़ता था। अंबाह में मरीज को गंभीर परेशानी होने पर इलाज नहीं मिल पाता था। अब अपने ही क्षेत्र के मुन्नालाल जैन के होनहार बेटे रिटायर्ड कर्नल रवि जैन अब हर रविवार को अंबाह आएंगे। अपनी चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे। अब अंबाह में ही चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेगी। डॉ. रवि जैन अभी पुष्पांजलि हॉस्पिटल आगरा में पदस्थ हैं। उन्हें अंबाह में चिकित्सा का अभाव देखने को मिला, तब उन्होंने यह तय किया कि वह अपने क्षेत्र में अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। कर्नल रवि जैन भी प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक मरीजों परामर्श देंगे।

यहां मिलेगा चिकित्सा परामर्श

मरीजों को देखने का पता है तहसील के बगल से, पोस्ट ऑफिस के पीछे अंबाह जिला मुरैना। अधिक जानकारी के लिए और असुविधा से बचने के लिए  मोबाइल नंबर 9675224466 पर कॉल लगाएं।

इन बीमारियों का होगा उपचार

डॉ. रवि जैन हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज,

सांस, छाती, टी.बी. रोग, थायरॉइड, कोलेस्ट्रोल, इन्फेक्शन, पेट और लीवर, उदर रोग, गुर्दा रोग, गठिया और वाय रोग, कमर दर्द, सर्वाइकल, मस्तिष्क रोग, माइग्रेन और पैरालिसिस तथा मिर्गी रोग, गुप्त रोग,आदि बीमारियों का इलाज करेंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
1
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें