श्री दिगम्बर जैन मारवाड़ी मंदिर में 1008 श्री पुष्पदंत नाथ भगवान के जन्म/तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री 1008 पुष्पदंत नाथ भगवान की प्राचीन स्फटिक मणि की प्रतिमा का अभिषेक एक भव्य समारोह में किया गया। पढ़िए संजय किरण कासलीवाल की रिपोर्ट…
इंदौर। श्री दिगम्बर जैन मारवाड़ी मंदिर में 1008 श्री पुष्पदंत नाथ भगवान के जन्म/तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर श्री 1008 पुष्पदंत नाथ भगवान की प्राचीन स्फटिक मणि की प्रतिमा का अभिषेक एक भव्य समारोह में किया गया। इस आयोजन में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन परिवार के वरिष्ठ सदस्य और दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद कीर्ति स्तंभ इंदौर के लोकप्रिय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जी और डॉ. शशि सोनी ने स्वर्ण कलश से जिन प्रतिमा का अभिषेक बोली के माध्यम से किया।
स्वर्ण/रजत अभिषेक एवं शांतिधारा
प.पू. पट्टाचार्य श्री विप्रणतसागर जी महाराज के मुखारबिंद से स्वर्ण और रजत अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन बहुत ही धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर महाराज श्री ने भक्तों को अपने मंगल प्रवचन सुनाए। उन्होंने कहा, “अतिशय क्षेत्र तो हम रोज नहीं जा सकते हैं, लेकिन आपके लिए आपका बगल/नजदीक वाला मंदिर ही अतिशय क्षेत्र है। आपका आदिनाथ मंदिर भी कम अतिशय वाला नहीं है, जहां लगभग 170 वर्षों से पूजा, प्रक्षाल और अन्य धार्मिक क्रियाएं होती रही हैं, वह संपूर्ण अतिशय कहलाता है।”
मुख्य पुण्यार्जक परिवार
स्वर्ण कलश अभिषेक में श्री राजेन्द्र और डॉ. शशि सोनी (सामाजिक संसद, कोषाध्यक्ष) परिवार का विशेष योगदान रहा।
शास्त्र भेंट
इस अवसर पर राजेन्द्र और डॉ. शशि सोनी (सामाजिक संसद, कोषाध्यक्ष) परिवार को शास्त्र भेंट भी दी गई। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप इंदौर मेन परिवार इस पुण्य अवसर पर राजेन्द्र और डॉ. शशि सोनी के साथ उनके परिवार को उनके अतिशय पुण्य संचय की अनुमोदना करता है और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देता है।
Add Comment