समाचार

न्यायमूर्ति विमला जैन के मुख्य आतिथ्य और जम्बूप्रसाद की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम : आहार जी में होगा तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का शपथ समारोह


भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का शपथ ग्रहण समारोह 24 नवंबर 2024, रविवार को मध्यप्रदेश के सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र आहार जी, जिला टीकमगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में 50 से अधिक नवनिर्वाचित पदाधिकारी 5 वर्ष (2024-28) के लिए शपथ लेंगे। पढ़िए राजेश जैन रागी की रिपोर्ट…


आहार जी (टीकमगढ़)। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल का शपथ ग्रहण समारोह 24 नवंबर को मध्यप्रदेश के सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र आहार जी, जिला टीकमगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में 50 से अधिक नवनिर्वाचित पदाधिकारी 5 वर्ष (2024-28) के लिए शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विमला जैन (अवकाश प्राप्त न्यायाधीश, उच्च न्यायालय जबलपुर) होंगी, जबकि अध्यक्षता जम्बूप्रसाद जैन (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी, गाजियाबाद) करेंगे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का मनोनयन

मध्यांचल तीर्थक्षेत्र कमेटी के कार्याध्यक्ष संतोष कुमार जैन ‘घड़ी’ (सागर) को बुंदेलखंड तीर्थक्षेत्र का प्रभारी और राजकुमार जैन घाटे को महामंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य प्रमुख पदों पर 50 से अधिक पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है। इन सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह में विधिवत शपथ लिया जाएगा।

समारोह का कार्यक्रम विवरण

समारोह में निम्नलिखित कार्यक्रम होंगे:

-प्रातः 6:30 बजे: श्री शांतिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक, शांतिधारा एवं नित्यमह पूजन।

-सुबह 8:00 बजे से 9:00 बजे तक: स्वल्पाहार एवं पंजीयन।

-9:00 बजे से 11:00 बजे तक: शपथ ग्रहण समारोह।

-11:00 बजे से 1:00 बजे तक: भोजन व्यवस्था।

-1:00 बजे से 4:00 बजे तक: मध्यांचल कमेटी की बैठक और अन्य कार्यक्रम।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में विभिन्न दिगंबर जैन समाज के प्रमुख सदस्य एवं अधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जिनमें सुरेश जैन (आईएएस), भोपाल, अरविंद जैन (जिला एवं सत्र न्यायाधीश, छतरपुर), धरणेन्द्र कुमार जैन (आईएएस, कलेक्टर, उमरिया), अगम जैन (आईपीएस, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर),संतोष जैन पेंढारी (राष्ट्रीय महामंत्री, तीर्थक्षेत्र कमेटी), वीरेश सेठ (राष्ट्रीय मंत्री), जवाहरलाल जैन (अध्यक्ष, उत्तरांचल), जिनेश झांझरी (राष्ट्रीय चेयरमेन – उप समिति एवं संवर्धन)

चित्रा एस. के. जैन (इण्डोरामा) शामिल हैं।

मध्यांचल कमेटी का इतिहास  

भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की स्थापना लगभग 122 वर्ष पहले, 22 अक्टूबर 1902 को हुई थी। यह संस्था जैन तीर्थक्षेत्रों के संरक्षण, संवर्धन, और विकास के लिए कार्य करती है। इस संस्था का उद्देश्य जैन धर्म के पवित्र तीर्थ क्षेत्रों का विकास और उनके महत्व को बढ़ाना है। मध्यांचल कमेटी, जो कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को मिलाकर बनाई गई है, हर पांच वर्ष में अपनी कार्यकारिणी का पुनर्गठन करती है। यह कमेटी देश की सबसे बड़ी दिगम्बर जैन संस्था मानी जाती है, जो अपने कार्यों के माध्यम से जैन धर्म की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देती है।

समारोह के उद्देश्य और अपील

मध्यांचल कमेटी के अध्यक्ष डी. के. जैन (इंदौर) और कार्याध्यक्ष संतोष कुमार जैन ‘घड़ी’ ने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से समारोह में उपस्थित होने की अपील की है। वे उम्मीद करते हैं कि इस शपथ ग्रहण समारोह के माध्यम से जैन समाज की संस्कृति, संस्कार, और परंपराओं को और भी मजबूती मिलेगी और जैन धर्म के सिद्धांतों का पालन समाज में और अधिक बढ़ेगा। समारोह के माध्यम से सभी नए पदाधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होगा, और वे आगामी पांच वर्षों में कमेटी के उद्देश्यों को साकार करने में अपना योगदान देंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें