समाचार

गुना से ललितपुर को फोरलाइन से जोड़ने की मांग : जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सिंधिया से की दिल्ली में भेंट


 केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली स्थित उनके निवास पर अशोक नगर जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में अशोक नगर जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल, महामंत्री राकेश अमरोद, मंत्री विजय धुर्रा, मंत्री संजीव भारिल्य, थूवोनजी कमेटी के मंत्री शैलेन्द्र दददा, पूर्व महामंत्री विपिन सिंघई, नीरज शर्मा, प्रहलाद कुमार और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। पढ़िए राजीव सिंघई की विशेष रिपोर्ट…


अशोक नगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से दिल्ली स्थित उनके निवास पर अशोक नगर जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में अशोक नगर जैन समाज अध्यक्ष राकेश कासंल, महामंत्री राकेश अमरोद, मंत्री विजय धुर्रा, मंत्री संजीव भारिल्य, थूवोनजी कमेटी के मंत्री शैलेन्द्र दददा, पूर्व महामंत्री विपिन सिंघई, नीरज शर्मा, प्रहलाद कुमार और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। इस दौरान उन्होंने तिराहे पर संयम स्वर्ण कीर्ति स्तंभ की स्थापना करने के साथ ही दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी भूमि संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया।

गुना से ललितपुर को जोड़ने की मांग

ज्ञापन में जैन समाज ने मांग की कि गुना से शाढ़ौरा, अशोक नगर, थूवोनजी, चन्देरी होते हुए ललितपुर को फोरलाइन से जोड़ा जाए। इस मार्ग को फोरलेन बनाने से अशोक नगर जिला तेजी से विकास कर सकता है। वर्तमान में जिले में एक भी राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं है, जबकि जिले की सीमा से लगे ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से कानपुर-कोटा हाईवे और गुना से मुम्बई-आगरा हाईवे निकला है। यदि बीच के 130 किलोमीटर की दूरी को गोल्डन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाए तो पूरे अशोक नगर जिले के लिए विकास की नई राह खुल सकती है।

आवश्यक विकास के लिए फोरलाइन का होना जरूरी

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिले में अभी कोई बड़ा उद्योग नहीं है, लेकिन फोरलाइन रोड के बनने से सभी विकास की संभावनाएं खुल सकती हैं। इस दौरान अशोक नगर स्थित थूवोनजी तिराहे पर कीर्ति स्तंभ एवं थूवोनजी तीर्थ की अतिक्रमण भूमि संबंधी मांग भी केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखी गई। इसके साथ ही संजय भारिल्य को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया।

थूवोनजी तीर्थ हमारी आस्था का केंद्र है – सिंधिया

केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “थूवोनजी तीर्थ हमारी आस्था का केंद्र है और अशोक नगर जिले में थूवोनजी तीर्थ क्षेत्र, करीला धाम के प्रति लोगों की गहरी आस्था है। हम इन तीर्थ क्षेत्रों में सुविधाओं का विस्तार कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि अशोक नगर में कीर्ति स्तंभ की स्थापना के संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। जैन समाज की मांग के अनुसार गुना से ललितपुर को फोरलाइन रोड से जोड़ने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक लगी हुई है, लेकिन जैसे ही रोक हटेगी, इस दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। इसके बाद, प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी और अन्य विषयों पर हरीश पपोला को भी अवगत कराया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें