समाचार

बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस पर कार्यक्रम : महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन


 महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पायोनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी में एक स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि रमनलाल डामोर थे और मुख्य वक्ता डॉ. रामेश्वर लाल निनामा थे। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


सूरत। महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पायोनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी में एक स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि रमनलाल डामोर थे और मुख्य वक्ता डॉ. रामेश्वर लाल निनामा थे। कार्यक्रम की शुरुआत में महावीर इंटरनेशनल के संरक्षक परेश पंड्या ने सभी का स्वागत किया और बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अजीत कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर के विभिन्न सेवा प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि रमनलाल डामोर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है और इस संदर्भ में बालकों को शुभकामनाएं दीं।

मुख्य वक्ता डॉ. रामेश्वर लाल निनामा ने बच्चों को फास्ट फूड, मेगी, चॉकलेट, चाऊमिन, पिज्जा, बर्गर आदि से बचने की सलाह दी और टिफिन में सब्जियां लाने की अपील की। उन्होंने बच्चों से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बचने का आह्वान किया और कहा कि यह न केवल सेहत के लिए, बल्कि आंखों के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है।

गोष्ठी में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, और कई बच्चों ने चाचा नेहरू के वेश में भाग लिया। इस आयोजन में रामभरत चेजारा ने शिशु स्वास्थ्य और किशोरी बालिका स्वास्थ्य जागरण पर विद्यालय में कार्यशाला आयोजित करने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन दक्षा भट्ट ने किया, जबकि आभार ज्ञापन शैलेंद्र शर्मा ने किया। इस आयोजन में हार्दिक भावसार का सक्रिय सहयोग रहा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें