श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर (जयपुर) के तत्वावधान में और निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में भाग्योदय तीर्थ सागर में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्नातक विद्वत सम्मेलन का आयोजन हुआ। पढ़िए मनोज जैन नायक की रिपोर्ट…
मुरैना। श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर (जयपुर) के तत्वावधान में और निर्यापक मुनि सुधासागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में भाग्योदय तीर्थ सागर में 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक स्नातक विद्वत सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में सकल दिगंबर जैन समाज सागर और 700 विद्वतजन शामिल हुए। इस दौरान मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज ने प्रेरणादायी देशना दी। उन्होंने भावी पीढ़ी में धार्मिक संस्कारों के सिंचन, परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में धार्मिक शिक्षण शिविरों और द्वादश वर्षीय पाठशाला की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इसी श्रृंखला में, ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर के माध्यम से सेवा, समर्पण और आत्मीय वातावरण में बच्चों को धार्मिक संस्कारों से ओतप्रोत जैन धर्म की मौलिक शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर चम्बल संभाग के क्षेत्रीय शिविर प्रभारी और द्वादश वर्षीय पाठशाला के संयोजक विद्वत नवनीत जैन शास्त्री (मुरैना) को मुनि सुधासागर जी महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया। श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर के अध्यक्ष एसके जैन, कार्याध्यक्ष प्रमोद पहाड़िया, अधिष्ठाता जय कुमार जैन, व्याख्याता अरूण जैन और अधिष्ठात्री शीला डोडिया ने बतौर अतिथि नवनीत जैन शास्त्री को साफा, दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Add Comment