समाचार

जैन दीक्षार्थियों की निकाली भव्य बिंदोली : समाज जनों ने संपन्न की गोद भराई की रस्म


कस्बे के दिगंबर जैन समाज द्वारा राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर के सानिध्य में जैन दीक्षार्थियों की भव्य बिंदोली और गोद भराई का आयोजन स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया गया। दिगंबर जैन समाज के महामंत्री भूपेंद्र कुमार कोठारी ने बताया कि जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाले बाबूलाल जैन (अहमदाबाद), ब्रह्मचारिणी सीमा दीदी, व्रति रजनी कासलीवाल, और आचार्य निर्भय सागर के सानिध्य में दीक्षार्थी रश्मि दीदी की भव्य बिंदोली और शोभा यात्रा स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकाली गई। पढ़िए धरणेंद्र जैन की विशेष रिपोर्ट…


खेरवाड़ा। कस्बे के दिगंबर जैन समाज द्वारा राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर के सानिध्य में जैन दीक्षार्थियों की भव्य बिंदोली और गोद भराई का आयोजन स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में किया गया। दिगंबर जैन समाज के महामंत्री भूपेंद्र कुमार कोठारी ने बताया कि जैनेश्वरी दीक्षा लेने वाले बाबूलाल जैन (अहमदाबाद), ब्रह्मचारिणी सीमा दीदी, व्रति रजनी कासलीवाल, और आचार्य निर्भय सागर के सानिध्य में दीक्षार्थी रश्मि दीदी की भव्य बिंदोली और शोभा यात्रा स्थानीय शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई निकाली गई।

शोभायात्रा के मार्ग में समाज के लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा जब मंदिर पहुंची, तो बड़ी संख्या में उपस्थित समाज जनों द्वारा गोद भराई की रस्म संपन्न की गई। इस अवसर पर दीक्षार्थियों के परिजनों का स्थानीय समाज द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर और ऊपरणा ओढ़ा कर स्वागत किया गया।

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी, उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मेहता, पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र वाणावत, श्याम सुंदर कोठारी, राजेंद्र प्रसाद कोठारी, भरत जैन, गजेंद्र कोठारी, प्रसिद्ध कवि बलवंत बल्लू, अनंत कोठारी, धनपाल गागावत, रतनलाल चनदावत, तथा दीक्षार्थियों के परिजन गया बिहार से राजेश गंगवाल, मोहित गंगवाल, प्रतीक गंगवाल, दिल्ली से शरद कासलीवाल, अंशुल कासलीवाल, नलिन राज कासलीवाल और महिला परिषद, युवा परिषद, महिला पुलक मंच सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे। संचालन भूपेंद्र कुमार जैन ने किया, और आभार रमेश चंद्र कोठारी ने ज्ञापित किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें