समाचार

निशुल्क महिला अवेयरनेस एवं फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर 9 को : परमर्शकर्ता गुजरात हॉस्पिटल डुंगरपुर से डॉ कर्णावती एवम उनकी टीम


 खेरवाड़ा । महिला जन जागृति पुलक मंच की दूसरी मासिक बैठक स्थानीय दिगंबर जैन धर्मशाला में संरक्षक किरण कोठारी एवं चयनीका मेहता की अध्यक्षता में की गई । बैठक में 9 अक्टूबर बुधवार को निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा एवं महिला अवेयरनेस शिविर की रूपरेखा तैयार की गई । पढ़िए धरणेंद्र जैन की विशेष रिपोर्ट । 


खेरवाड़ा । महिला जन जागृति पुलक मंच की दूसरी मासिक बैठक स्थानीय दिगंबर जैन धर्मशाला में संरक्षक किरण कोठारी एवं चयनीका मेहता की अध्यक्षता में की गई । बैठक में 9 अक्टूबर बुधवार को निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा एवं महिला अवेयरनेस शिविर की रूपरेखा तैयार की गई ।

शिविर की महत्ता 

शिविर प्रभारी खुशबू जैन ने बताया कि 9 अक्टूबर को होने वाले चिकित्सा शिविर में आर्थो एवं न्यूरो संबंधित सभी तरह की समस्याओं के निवारण हेतु गुजरात हॉस्पिटल डुंगरपुर से डॉ कर्णावती एवम उनकी टीम द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी एवम परामर्श दिया जाएगा । शिविर में महिला अवेयरनेस पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी ।

यह भी रहे उपस्थित

इस अवसर पर लक्ष्मी देवी धर्मपत्नी रतनलाल जी चंदावत का भी सम्मान किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष भारती वानावत, सयोजिता शीला कोठारी, कार्याध्यक्ष रीना जैन, कोषाध्यक्ष नीलम मेहता , सांस्कृतिक मंत्री कनिष्का जैन , प्रवक्ता सोनू जैन, मीनाक्षी डी जैन, नीतू कोठारी, दिव्या कोठारी एवम सभी मंच सदस्याएं मौजूद रही। अंत में महामंत्री डॉ भव्या जैन ने धन्यवाद प्रेषित किया एवं शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें