समाचार

श्री शांतिनाथ भगवान जी की 108 दीपकों से की गई आरती : शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक एवं क्षमावाणी पर्व का आयोजन


शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में श्री आदिनाथ भगवान जी का अभिषेक हुआ और शांतिधारा का आयोजन किया गया। इसके बाद क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री शांतिनाथ भगवान जी की आरती 108 दीपकों से की गई। जलयात्रा जैन मंदिर से बैंडबाजों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति में लीन होकर निकाली। पढ़िए राहुल जैन की रिपोर्ट…


आगरा। शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी सिकंदरा में श्री आदिनाथ भगवान जी का अभिषेक हुआ और शांतिधारा का आयोजन किया गया। इसके बाद क्षमावाणी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री शांतिनाथ भगवान जी की आरती 108 दीपकों से की गई। जलयात्रा जैन मंदिर से बैंडबाजों के साथ श्रद्धालुओं ने भक्ति में लीन होकर निकाली, जो शिवालिक कैम्ब्रिज स्कूल से होते हुए जैन मंदिर पर समाप्त हुई।

मन की कटुता दूर करें

पंडित आशुतोष शास्त्री जी ने जिनवाणी का चित्रण करते हुए कहा कि जब तक मन की कटुता दूर नहीं होगी, तब तक क्षमावाणी पर्व मनाने का कोई अर्थ नहीं है। जैन धर्म क्षमाभाव की शिक्षा देता है। हमें रोजमर्रा की सभी कटुता और कलुषता को भूलकर एक-दूसरे से माफी मांगते हुए सभी गिले-शिकवे दूर कर क्षमा-पर्व मनाना चाहिए। दिल से मांगी गई क्षमा हमें सज्जनता और सौम्यता के रास्ते पर ले जाती है। इस क्षमा-पर्व पर हमें अपने मन में क्षमाभाव का दीप जलाना चाहिए और उसे कभी बुझने न देना चाहिए, ताकि हम धर्म के मार्ग पर चल सकें। अतः हमें माफी मांगने के साथ-साथ माफ करने का गुण भी विकसित करना चाहिए, क्योंकि कहा जाता है कि माफी मांगने से बड़ा माफ करने वाला होता है।

किया गया सम्मान

आरती के बाद विधान समापन के उपरांत पर्युषण पर्व 2024 का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दश लक्षण पर्व पर प्रतिदिन सांयकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी संस्थाओं का सम्मान किया गया। इनमें त्यागी वृत्ति सम्मान, सम्यगदर्शन महिला मंडल, शांतिनाथ पाठशाला, जैसवाल उपरोचिया, सखी बहु मंडल, जैन समाज, जैन मिलन सिद्धार्थ, शांतिनाथ महिला मंडल, शांतिनाथ युवा मंच, जैन मिलन अहिंसा, सखी महिला मंडल, रंगोली एवं थाल सजाओ प्रतियोगिता के प्रतिभागी, तथा सुधा सागर जी महाराज के शिविर के शिविरार्थियों का सम्मान शामिल था।

ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री शांतिनाथ प्रबंध समिति के सदस्यों में हीरालाल बैनाड़ा, सुरेश चंद जैन, अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा, मंत्री विजय जैन निमोरब, मगन चंद जैन, महेश चंद जैन, अरुण जैन, अनिल आदर्श जैन, सतीश जैन, राजेंद्र जैन, दिलीप जैन, अतुल जैन, संजीव जैन, नीरज जैन, राकेश जैन, जितेश जैन, मोहित जैन, राहुल जैन, रवि जैन, अनिल जैन, अमित जैन, दीपक जैन, वैभव जैन, आशीष जैन, प्रशांत जैन, अनंत जैन, विकास जैन, आदिश जैन, घनश्याम जैन, विपुल जैन, मनोज जैन, अंकुर जैन, सचिन जैन, विपिन जैन, सिद्धांत जैन, अभिषेक जैन, और मीडिया प्रभारी राहुल जैन उपस्थित थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें