समाचार

राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर जी गुरुदेव की हुई आरती : दो दिवसीय रथोत्सव का आज हुआ समापन


 विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र ऋषभदेव में दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण के समापन पर प्रति वर्ष सकल दिगंबर जैन समाज और दिगंबर जैन तीर्थ रक्षा कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय रथ महा महोत्सव का उल्लास शुक्रवार देर रात को थम गया। रथोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं ने लाल रंग की चुंदड़ी पहन कर गरबा रास रचाया वहीं पुरषों ने श्वेत वस्त्र ओर पगड़ी एवं साफा पहन कर उत्साह पूर्वक डांडिया गेर में धूम मचाई। पढ़िए सचिन गंगावत की रिपोर्ट…


 ऋषभदेव। विश्व प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र ऋषभदेव में दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण के समापन पर प्रति वर्ष सकल दिगंबर जैन समाज और दिगंबर जैन तीर्थ रक्षा कमेटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय रथ महा महोत्सव का उल्लास शुक्रवार देर रात को थम गया। रथोत्सव के दूसरे दिन महिलाओं ने लाल रंग की चुंदड़ी पहन कर गरबा रास रचाया वहीं पुरषों ने श्वेत वस्त्र ओर पगड़ी एवं साफा पहन कर उत्साह पूर्वक डांडिया गेर में धूम मचाई। रात 8 बजे भंडार धूलेव के जवानों ने बेंड के धुन के साथ रथों को सलामी दी और सकल दिगम्बर जैन समाज ने भाव पूर्वक भगवान की आरती उतारी।

इसके बाद राष्ट्र संत आचार्य पुलक सागर जी गुरुदेव की आरती की गई । पाटूना चौक से दूसरे दिन की रथयात्रा की शुरुआत की गई। पाटुना चौक पर लाल चुंदड धारी महिलाओं व पगड़ी एवं साफा पहने पुरषों की अनुशासित गैर नृत्य देखने के लिए आस पास गांवो के हजारों लोग देखने के आये थे। ऑर्केस्ट्रा और ढोल की थाप पर बुजुर्ग, महिलाये पुरुष बच्चे सभी ने झूम झूम कर डांडिया गैर नृत्य किया। शादी शुदा युवक-युवतीयों के ने भी जोड़े के साथ डांडिया गैर खेली। पाटुना चौक से रवानगी के बाद रथ यात्रा नेहरू बाजार से होती हुई सदर बाजार आजाद नीम के पास पंहुची जहां पर पुनः महिलाओं व पुरुषों एवं बालक तथा बालिकाओं की अलग अलग डांडिया गैर हुई।

रात्रि करीब 1.30 बजे तीनो रथ जौहरी बाजार होते हुए बड़े मंदिर जी के पास ऋषभ चौक पहुंचा जहां दो दिवीसीय रथ महा महोत्सव मे डांडिया गैर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। डांडिया गैर प्रतियोगिता के पुरस्कार प्रदता एसएमटी परिवार का समाज की ओर से बहुमान किया गया। यह पुरस्कार बेस्ट कपल, पगडी ड्रेसअप और डांस की कैटेगरी में चुने गए विजेताओं को दिए गए। दो दिवसीय रथ यात्रा में सकल दिगंबर जैन समाज, तीर्थ रक्षा कमेटी, नवयुवक मण्डल, महिला मण्डल, पुलक जन चेतना मंच, आदिनाथ युवा मंच , हुमड नव मंडल , महिला जागृति मंच, वसुनिधि क्लब, नवकार ग्रुप तरूण क्रान्ति मंच, युवा परिषद आदि सभी ने पूर्ण सहयोग दिया।

समापन समारोह में समाज के महामंत्री प्रदीप गनोडीया ने देवस्थान विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका, विद्युत विभाग, तहसीलदार, एस डी एम, बीडीओ, जेइन, नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। रात्रि 2 बजे भगवान ऋषभदेव के निज मन्दिर में रथों का प्रवेश हुआ। भगवान के जयघोष के बीच रथोत्सव का समापन हुआ। नवयुवक मंडल के महामंत्री अंकुश भाणावत संगठन मंत्री हर्षित शाह व सह मंत्री मयंक किकावत ने बताया कि कल समीपस्थ गांव अतिशय क्षेत्र पीपली में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पूजा अर्चना व ध्वजा चढ़ाई जाएगी। स्वामी वात्सल्य प्रीतिभोज का आयोजन होगा, जिसके पुण्यार्जक बोहरा परिवार ऋषभदेव हैं।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें