श्री दिगंबर जैन मंदिर टोली आवास विकास में दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य के दिन बड़े उत्साह उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रात काल जैन श्रावकों ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा एवं अष्टद्रव्य से दशलक्षण धर्म की पूजा आराधना की। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…
सहारनपुर।श्री दिगंबर जैन मंदिर टोली आवास विकास में दशलक्षण महापर्व के अंतिम दिवस उत्तम ब्रह्मचर्य के दिन बड़े उत्साह उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्रात काल जैन श्रावकों ने जिनेन्द्र प्रभु का अभिषेक, शांतिधारा कर अष्टद्रव्य से दशलक्षण धर्म की पूजा आराधना की । साथ ही आज अनंत चतुर्दशी के दिन 12वें जैन तीर्थकर भगवान वासुपूज्य का मोक्षकल्याणक भी सभी श्रावक श्राविकाओं ने 12 किलो का निर्वाण लड्डू समर्पित कर मनाया गया। इसके पश्चात नन्हे बालक केसरिया धोती दुपट्टा पहनकर जलकलश यात्रा में शामिल हुए। जलकलश यात्रा आवास विकास मंदिर जी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जैन मान स्तम्भ से शुद्ध जल भरकर मंदिर जी में वापस पहुंची, जहां पुनः श्रीजी का अभिषेक किया गया।
दशलक्षण पर्व के दसवें दिन पर जैन समाज टोली आवास विकास के अध्यक्ष संदीप जैन, मंत्री अनिल जैन,संजय जैन,अजय जैन,वीरेन्द्र जैन सदस्य पंचांग समिति प्रवीण जैन, पंकज जैन, श्रवण जैन, पंडित जितेन्द्र जैन, अरिहंत जैन, उमंग जैन, आदि श्रावक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Add Comment