प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड अधिकारी कार्यालय क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारणिया मुख्यालय स्थित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारणिया में कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार जेतावत को उत्कृष्ट राजकीय सेवा कार्य करने के लिए उपखंड स्तरीय 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। पढ़िए यह रिपोर्ट…
धरियावद। प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड अधिकारी कार्यालय क्षेत्र के ग्राम पंचायत चारणिया मुख्यालय स्थित पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारणिया में कार्यरत शिक्षक अशोक कुमार जेतावत को उत्कृष्ट राजकीय सेवा कार्य करने के लिए उपखंड स्तरीय 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धरियावद में आयोजित समारोह में उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी और क्षेत्रीय युवा विधायक थावर चंद डामोर ने शिक्षक अशोक कुमार जेतावत को विद्यालय में आर्थिक सहयोग प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में सहयोग, विद्यालय में भामाशाह प्रेरणा और जनसंपर्क के उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर तहसीलदार दीपिका कटारा, विकास अधिकारी सुनील कुमार जोशी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह शक्तावत, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका वैष्णव और पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी समेत कई अधिकारियों की मंच पर गरिमामय उपस्थिति रही।
चारणिया विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार जेतावत को सरपंच रतन लाल मीणा, संस्था प्रधान पवन कुमार जाट, शिक्षक शिव कुमार बिलोनिया, प्रवीण मीणा, बंसी लाल मीणा, रणछोड़ लाल कटारा, प्रमोद शर्मा, कमलेश वर्मा, लेम्प्स अध्यक्ष खानूराम मीणा, उपसरपंच नाथूलाल मीणा, लेम्प्स उपाध्यक्ष भेरूलाल मीणा समेत कई जन प्रतिनिधियों, ग्राम वासियों और शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
Add Comment