समाचार

होंगे कई मांगलिक कार्यक्रम : आर्यिका सरस्वती माताजी की चातुर्मास कलश स्थापना आज


आचार्यरत्न श्री वर्धमान सागर जी महाराज सहित 18 त्यागियों की जन्म नगरी सनावद में परम पूज्य आचार्य श्री वरदत्त सागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री सरस्वती माताजी ससंघ का ज्ञान वर्धक पावन वर्षायोग मंगल-कलश स्थापना समारोह बुधवार 31 जुलाई 2024 को आयोजित किया जायेगा। पढ़िए यह रिपोर्ट..


सनावद। आचार्यरत्न श्री वर्धमान सागर जी महाराज सहित 18 त्यागियों की जन्म नगरी सनावद में परम पूज्य आचार्य श्री वरदत्त सागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री सरस्वती माताजी ससंघ का ज्ञान वर्धक पावन वर्षायोग मंगल-कलश स्थापना समारोह बुधवार 31 जुलाई 2024 को आयोजित किया जायेगा। समाज प्रवक्ता सन्मति जैन काका ने बताया की  जिसके अंतर्गत कई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें प्रातः 6:45 बजे श्रीजी का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा पश्चात कल्याण मंदिर विधान पूजन (बड़े मंदिर जी में) होगा।

इसके बाद दोपहर 1:00 बजे से कलश स्थापना समारोह, दीप प्रज्वलन, मंगलाचरण, आचार्यों के अर्घ समर्पण, बोलियां पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, वस्त्र भेट, मंगल प्रवचन, कलश स्थापना क्रियाविधि सहित सभी कार्यक्रम वर्धमान शांति देशना संत निलय सनावद में आयोजित किये जाएंगे। जैसा की ज्ञात है कि आर्यिका ससंघ पावागीरी ऊन से मंगल विहार कर सनावद में पिछले 20 दिनों से अपनी ओजस्वी वाणी से बड़ा जैन मंदिर में सभी को रस पान करवा रही हैं। समाज अध्यक्ष मनोज जैन, मुनित्यागी समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने सभी समाजजनों से समस्त कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का निवेदन किया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें