समाचार

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आएंगे भक्त : 28 जुलाई को सूरसदन प्रेक्षाग्रह पर होगा वर्षायोग मंगल कलश स्थापना समारोह


समाधिस्थ भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज चर्या शिरोमणि नवपट्टाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के परम शिष्य मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी महाराज एवं मुनि श्री विश्वसौम्यसागर जी महाराज ससंघ का अर्पितमय पावन वर्षायोग मंगल कलश स्थापना समारोह एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 28 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से आगरा के एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षाग्रह पर होने जा रहा है। पढ़िए जगदीश प्रसाद जैन और शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। समाधिस्थ भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज चर्या शिरोमणि नवपट्टाचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के परम शिष्य मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी महाराज एवं मुनि श्री विश्वसौम्यसागर जी महाराज ससंघ का अर्पितमय पावन वर्षायोग मंगल कलश स्थापना समारोह एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन 28 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे से आगरा के एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षाग्रह पर होने जा रहा है। जिसकी ग्रेटर कमला नगर जैन समाज एवं अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। जिसको लेकर 26 जुलाई को कमला नगर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर के आचार्य विद्यासागर संत निलय में मेडिटेशन गुरु उपाध्यायश्री विहसंत सागर ससंघ के मंगल सानिध्य में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजित की गई।

जिसमें अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के पदाधिकारुओं द्वारा वर्षायोग मंगल कलश स्थापना की पत्रिका का विमोचन किया। अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन ने बताया कि 28 जुलाई को मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात:6.00 बजे भगवान महावीर जिनबिम्ब का कमलानगर व दिल्ली से आये गुरुभक्तों द्वारा महा मस्तकाभिषेक एवं पूजन और प्रात:7:00 बजे श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर के सामने व मन्दिर जी के शिखर पर जिन ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं वर्षायोग समिति के महामंत्री रोहित जैन अहिंसा ने बताया कि प्रात:7.30 बजे उपाध्यायसंघ श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर डी ब्लॉक कमला नगर से बैंड बाजों के साथ मंगल विहार कर एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत पर पहुंचेंगे।

जहां प्रात:8.30 बजे आगरा के छीपीटोला में वर्षायोग कर रहे मुनि शिवदत्त सागर जी ससंघ और अतिशय क्षेत्र पीरकल्याणी नसिया जी में मंगल चातुर्मास कर रहे मुनिश्री विद्म्बर सागर जी महाराज,आर्यिकाश्री निसर्गमति माता जी एवं आर्यिकाश्री श्रेयश्री माताजी ससंघ से एमडी जैन इन्टर कालेज हरीपर्वत परिसर पर मंगल मिलन होगा और प्रात:9.30 बजे सभी मुनिसंघों की आहारचर्या यहीं पर संपन्न होगी। मुख्य संयोजक मनोज जैन बाकलीबाल ने बताया कि सभी मुनिसंघ प्रात:11.30 बजे भव्य शोभा यात्रा के साथ श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरीपर्वत से एमजी रोड़ स्थित सूर सदन प्रेक्षाग्रह की ओर प्रस्थान करेंगे, जहां मुनिसंघों द्वारा सामायिक, तदोपरान्त 12.30 बजे से कार्यक्रम प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें मंगलाचरण,दीप प्रज्वलन, मंगल नृत्य श्रीफल अर्पण, पादप्रक्षालन, जिनवाणी भेंट,अर्घ्य समर्पण एवं अतिथियों का स्वागत सम्मान, मंगल समूह नृत्य मुख्य अतिथियों का सम्बोधन मंगल कलशों की स्थापना, गुरु पूजन, सभी मुनिसंघों के मंगल आशीर्वचन, मंगल आरती जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 मंत्री, सांसद रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री एवं सांसद आगरा एसपी सिंह बघेल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, विधायक जीएस धर्मेंद्र, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल एवं आगरा के पूर्व मेयर और सांसद राज्य सभा नवीन जैन रहेंगे। वर्षायोग समिति के गौरवाध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी ने बताया कि जैन समाज के चार मास के मंगल चातुर्मास में वर्षा के समय सूक्ष्म जीव उत्पन्न होते हैं। अतः भावना रहती है कि जीव हिंसा नहीं हो इसी भावनावस मुनिगण मंगल चातुर्मास में एक स्थान पर रहकर धर्म ध्यान कर विराजमान रहते हैं।

इस चातुर्मास के चार माह में नित्यप्रति मंगल प्रवचन,स्वाध्याय जिज्ञासा, गुरुभक्ति एवं अन्य धार्मिक आयोजनों का लाभ समस्त आगरा सकल जैन समाज को मिलने वाला है। मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि इस मंगल कलश स्थापना समारोह में मैनपुरी, घिरोर, करहल, फिरोजाबाद, ग्वालियर, डबरा, कुरावली, टूंडला, दिल्ली, छत्तीसगढ़, भोपाल, इंदौर के आलावा विभिन्न नगरों के गुरुभक्त बड़ी संख्या में पधारेंगे,और उपाध्यायसंघ के नित्य प्रति कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 8.30 बजे से मंगल प्रवचन दोपहर 3:00 बजे से स्वाध्याय एवं सायं 6.30 बजे से जिज्ञासा,तत्वचर्चा एवं गुरुभक्ति के लिए कमला नगर के आचार्य विद्या सागर संत निलय में विराजमान रहेंगे।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के गौरवाध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी,अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री रोहित जैन, मुख्य संयोजक मनोज जैन बाकलीवाल, यशपाल जैन, अर्थमंत्री संयोजक मुकेश जैन रपरिया,अरूण जैन छोटू,अंकुश जैन, सन्मति नरेन्द्र जैन फर्नीचर, निर्मल जैन मोठ्या, दिलीप जैन उत्तम उद्योग, उपाध्यक्ष सुशील जैन, पवन जैन, सुरेश जैन पांडया, राजकुमार गुड्डू सुनील जैन, रजत जैन, मनोज जैन सिंघई, संयोजक अनिल जैन रईस, सह अर्थमंत्री शैलेन्द्र जैन, राकेश बजाज, पंकज जैन, महेश जैन,अनिल जैन कागजी, मनोज कुमार जैन, राजेश जैन सीए, सचिन जैन,अनिल जैन, नरेश जैन, अनिल जैन, अनुज जैन, अंकेश जैन, समकित जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, अभिषेक जैन सहित समस्त अर्पितमय पावन वर्षायोग समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें