समाचार

जैन समाज ने किया शोक व्यक्त : जैन समाज के युवा सुश्रावक कुणाल जैन का निधन


दिल्ली यमुनापार की आध्यात्मिक धर्मनगरी कैलाश नगर में अत्यंत दुखद हादसा घटित हुआ, जिसमें होनहार जैन समाज के युवा सुश्रावक कुणाल जैन (निवासी जयप्रकाश नगर एवं व्यवसाय कैलाश नगर) का अकस्मात निधन हो गया। निश्चित ही इस समाचार ने भारतवर्षीय समस्त जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है। पढ़िए यह रिपोर्ट…


नई दिल्ली। दिल्ली यमुनापार की आध्यात्मिक धर्मनगरी कैलाश नगर में अत्यंत दुखद हादसा घटित हुआ, जिसमें होनहार जैन समाज के युवा सुश्रावक कुणाल जैन (निवासी जयप्रकाश नगर एवं व्यवसाय कैलाश नगर) का अकस्मात निधन हो गया। निश्चित ही इस समाचार ने भारतवर्षीय समस्त जैन समाज को झकझोर कर रख दिया है। जिसने भी ये दुखद घटना सुनी हर कोई गमगीन हो गया। इंदौर नगर दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, राजेन्द्र सोनी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, हंसमुख गांधी, आजाद जैन, टीके वेद, राजेश जैन दद्दू एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, पुष्पा कासलीवाल आदि समाज जन ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि नमन है परिवार को जिसने अपने इकलौते पुत्र को धर्म से जुड़कर आचार्य संघ की सेवा करने के धार्मिक संस्कार दिए। हम सभी श्रीजिनेन्द्र प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि समस्त शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें