समाचार

भगवान महावीर की देशना पर डाला प्रकाश : भक्तामर स्त्रोत में है सर्वोषधि का सा लाभ- उपाध्यायश्री विहसन्तसागर महाराज


आगरा के श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर पर वर्षायोग के लिए आए उपाध्याय विहसन्तसागर जी ने समाज को पठन पाठन प्रारम्भ करते हुए भगवान महावीर की देशना पर प्रकाश डाला। पढ़िए यह रिपोर्ट…


आगरा। दिगम्बर जैन मान्यतानुसार गौतम स्वामी द्वारा गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान महावीर को अपना गुरुस्वीकार करने के दूसरे दिन यानि आज के दिवस पर भगवान महावीर की देशना प्रारम्भ हुई थी व इसी दिन को जैन समाज वीरशासन जयन्ती के रूप में मनाता है। इसी क्रम में आगरा के श्री aमहावीर दिगम्बर जैन मन्दिर कमलानगर पर वर्षायोग के लिए आए उपाध्याय विहसन्तसागर जी ने आज समाज को पठन पाठन प्रारम्भ करते हुए भगवान महावीर की देशना पर प्रकाश डाला। प्रातः: कालीन भक्तामर की महिमा की प्रवचन श्रंखला के अवसर पर उन्होंने भक्तामर स्त्रोत के रचियता आचार्य मानुतंग का परिचय दिया।

आचार्य श्री ने कहा कि जो भी इस स्त्रोत का पाठ विधि विधान से करता है, वह सभी कष्टों से छुटकारा पाता है। महाराज जी द्वारा नित्य भक्तामर की महिमा पर ही प्रवचन चलेंगे। आज का मंगलाचरण अर्चना जैन कमलानगर, दीप प्रज्वलन जगदीश प्रसाद, यशपाल जैन आदि ने किया। पूज्य श्री को श्रीफल अर्पण नरेन्द्र जैन फर्नीचर ने किया। संचालन मनोज कुमार जैन बाकलीवाल ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें