समाचार

गौ सेवा के कार्यक्रम किए आयोजित : मनाया समाधिस्थ क्रांतिकारी मुनिश्री तरुण सागर का 57वां जन्म जयंती महोत्सव


 क्षुल्लकश्री पर्व सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं तरुण क्रांति मंच आगरा के तत्वावधान में समाधिस्थ परम पूज्य क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज का 57वां अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तरुण क्रांति मंच गुरु परिवार आगरा द्वारा गौ सेवा का आयोजन कर आगरा के आवास विकास कॉलोनी स्थित बोदला सेक्टर 2 के कालिका गौशाला पर मनाया गया।पढ़िए शुभम जैन की रिपोर्ट…


आगरा। क्षुल्लकश्री पर्व सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं तरुण क्रांति मंच आगरा के तत्वावधान में समाधिस्थ परम पूज्य क्रांतिकारी राष्ट्रसंत मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज का 57वां अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तरुण क्रांति मंच गुरु परिवार आगरा द्वारा गौ सेवा का आयोजन कर आगरा के आवास विकास कॉलोनी स्थित बोदला सेक्टर 2 के कालिका गौशाला पर मनाया गया। जिसमें तरुण सागर भक्त परिवार से जुड़े गुरुभक्तों ने सभी गायों को हरा चारा खिलाया। कार्यक्रम में मौजूद तरुण क्रांति मंच गुरु परिवार के महामंत्री प्रवीन जैन ने बताया कि मुनि श्री तरुण सागर गायों से काफी स्नेह करते थे।

इसलिए उनके अवतरण दिवस पर यहां गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कालिका गौशाला में मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर गो सेवा कार्यक्रम में मौजूद भक्तों के गुरु भक्ति के भाव देखते हुए बन रहे थे। मुनिश्री तरुण सागर जी महाराज के कड़वे प्रवचन भक्तों को हमेशा प्रेरणा देने वाले होते थे। इस अवसर पर प्रवीन जैन,सीए आशीष जैन, अरविंद जैन, आर के जैन, नवनीत जैन, पूनम जैन, मधु जैन, रिचा जैन, मीनू जैन, मंजु जैन, मनीषा जैन आदि गुरु परिवार सदस्य उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें