महिलाओं के व्यक्तित्व विकास और प्रोफेशनल स्किल बढ़ाने के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठन जेसीआई मुरैना जाग्रति ने इस बार भी समर कैंप का आयोजन शुरू किया है। समर कैंप में महिलाओं और बालिकाओं को मेहदी, ड्राइंग और डांस का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पढ़िए मनोज जैन नायक की रिपोर्ट…
मुरैना। महिलाओं के व्यक्तित्व विकास और प्रोफेशनल स्किल बढ़ाने के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठन जेसीआई मुरैना जाग्रति ने इस बार भी समर कैंप का आयोजन शुरू किया है। समर कैंप में महिलाओं और बालिकाओं को मेहदी, ड्राइंग और डांस का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जेसीआई मुरैना जाग्रति का समर कैंप शुक्रवार से शुरू हुआ है, यह 15 दिन तक चलेगा। जीवाजी गंज में रामजानकी मंदिर के पास आयोजित किए जा रहे समर कैंप में मेहंदी का प्रशिक्षण गौरी दे रही हैं, जबकि मुस्कान द्वारा ड्राइंग करना सिखाया जा रहा है।
इसके अलावा डांस की ट्रेनिंग दीपक उपाध्याय दे रहे हैं। जेसीआई अध्यक्ष ललिता गोयल ने बताया कि समर कैंप में दिया जा रहा प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है। इस कैंप में शहर की कोई भी महिला, युवती और बालिका भागीदारी कर सकती है। प्रोग्राम कन्वीनर नेहा गर्ग ने बताया कि समर कैंप जेसीआई द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हिस्सा है। खास बात यह कि मेहंदी और ड्राइंग की कला का इस्तेमाल तो महिलाएं प्रोफेश्नली भी कर सकती हैं। इसलिए महिलाओं और बालिकाओं को कैंप में जरूर शामिल होना चाहिए।
समर कैंप के आयोजन में जेसीआई मुरैना जाग्रति की सभी पदाधिकारी और सदस्य सहयोग कर रही हैं। कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन, सचिव कंचन चावला, कोषाध्यक्ष अंजना गर्ग, पास्ट प्रेसिडेंट भारती मोदी, , ज्योति मोदी , मधु , सरिता, राखी यादव आदि मौजूद रहीं।
Add Comment