दिगंबर जैनाचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के शिष्य युगल मुनि श्री अपूर्व सागर जी महाराज, मुनि श्री अर्पित सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री महोदय सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य विनोद कुमार पगारिया (सागवाड़ा) के निर्देशन में सकल बीसा नरसिंहपुरा समाज के 6 दिवसीय आयोजन श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान ,आराधना पूजन समारोह शनिवार से प्रारंभ हुआ ।पढि़ए अशोक कुमार जेतावत की रिपोर्ट ……
धरियावद।दिगंबर जैनाचार्य श्री वर्द्धमान सागर जी महाराज के शिष्य युगल मुनि श्री अपूर्व सागर जी महाराज, मुनि श्री अर्पित सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री महोदय सागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य विनोद कुमार पगारिया (सागवाड़ा) के निर्देशन में सकल बीसा नरसिंहपुरा समाज के 6 दिवसीय आयोजन श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान ,आराधना पूजन समारोह शनिवार से प्रारंभ हुआ।
संघस्थ ब्रह्मचारी नमन भैया ने बताया कि इंद्रों का स्वागत, देवाज्ञा, गुरु आज्ञा, मंदिर से श्रीजी की शोभायात्रा, ध्वजारोहण, भूमि शुद्धि, मंच उद्घाटन, श्रीजी विराजमान, दीप प्रज्वलन, श्रीजी का अभिषेक, सकलीकरण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, कलश स्थापना, नित्य नियम पूजा, नव देवता पूजा के साथ ही श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान पूजन समारोह प्रारंभ हुआ।
समारोह में ध्वजारोहण कर्ता पवन कुमार, मदनलाल, चंपालाल, मुकेश कुमार संगावत परिवार, मंडल पर अखंड दीप प्रज्वलन कर्ता हीरालाल कचरावत परिवार और मंडप उद्घाटन कर्ता सोहनलाल, सतीश कुमार टाया परिवार लाभार्थी रहे।
Add Comment