समाचार

श्री सर्वतोभद्र जिनालय का संपन्न हुआ भूमि शिलान्यास समारोह: मंदिर में पूजा करने से धर्म और पुण्य प्राप्त होता है


समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसन्त सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आगरा के बल्केश्वर स्थित गंगेगौरी बाग के निकट न्यू आदर्श नगर में प्रस्तावित भूमि पर आगरा का प्रथम बल्केश्वर ग्रेटर कमलानगर में नवनिर्मित होने जा रहे श्री सर्वतोभद्र जिनालय का भूमि शिलान्यास समारोह अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई को बल्केश्वर स्थित गंगेगौरी पार्क में बने विशाल पंडाल पर आयोजित किया गया | पढि़ए शुभम जैन की रिपोर्ट ……


आगरा ।समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज की प्रेरणा एवं आचार्य श्री विरागसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसन्त सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में आगरा के बल्केश्वर स्थित गंगेगौरी बाग के निकट न्यू आदर्श नगर में प्रस्तावित भूमि पर आगरा का प्रथम बल्केश्वर ग्रेटर कमलानगर मे नवनिर्मित होने जा रहे श्री सर्वतोभद्र जिनालय का भूमि शिलान्यास समारोह अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर 10 मई को बल्केश्वर स्थित गंगेगौरी पार्क में बने विशाल पंडाल पर आयोजित किया गया| जिसमें प्रहलाद जैन ने विशाल पंडाल का फीता खोलकर समारोह का शुभारंभ किया| शिलान्यास समारोह का ध्वजारोहण अतुल जैन एव अमन जैन परिवार ने किया| ध्वजारोहण के बाद श्री सर्वतोभद्र दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गणाचार्यश्री विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्वलित किया| सौभाग्यशाली भक्तों ने उपाध्याय श्री विहसन्तसागर जी महाराज के चरणों का पाद प्रक्षालन किया| पीएनसी परिवार की महिलाओं ने उपाध्यायश्री को शास्त्र भेंट किया| महिलाओं ने भक्ति गीत पर नृत्य कर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी|

दान करने से अगले भव का होता है निर्माण

समारोह के मध्य में भक्तों को उपाध्यायश्री विहसन्तसागर जी महाराज ने मंगल प्रवचन देते हुए कहा कि नवीन मंदिर बनाने से जीवन में सुख ,शांति की प्राप्त होती है।मंदिर में पूजा करने से धर्म की प्राप्ति होती है और पुण्य प्राप्त होता है। दान करने से अगले भव का निर्माण होता है। इस अवसर पर आयोजन समिति ने सभी अतिथियों को माला,पगड़ी पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया| इस दौरान श्री सर्वतोभद्र दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उपाध्यायश्री विहसंतसागर जी महाराज ससंघ के समक्ष श्रीफल भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया| इसके बाद विधानाचार्य संदीप जैन शास्त्री मेहगांव वालों के कुशल निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित श्री सर्वतोभद्र जिनालय के भूमि शिलान्यास की मांगलिक क्रियाएं संपन्न हुई ।

एनसी जैन इंजीनियर एवं हिमांशु जैन परिवार एवं सभी सौभाग्यशाली भक्तों ने शिला रखकर संपन्न कीं| शिलान्यास समारोह में सभी मुख्य शिला नरेंद्र कुमार जैन परिवार ने प्राप्त की| जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़- चढ़कर दान दिया| इस दौरान,एटा,मैनपुरी फिरोजाबाद,ग्वालियर,सोनागिर,मुरैना,भिंड,इटावा,कुरावली,मेहगांव,बरासो,आगरा के अलावा विभिन्न नगरों के जैन समाज ने उपाध्यायश्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के समक्ष वर्षायोग 2024 हेतु श्रीफल भेंटकर निवेदन किया| शिलान्यास समारोह का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल एव उमेश जैन भिंड वालों द्वारा किया गया| कार्यक्रम के समापन के बाद साय: 5:00 बजे उपाध्याय श्री विहसंतसागर जी महाराज ससंघ का मंगल विहार श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, कचौड़ा बाजार बेलनगंज के लिए हुआ|

उपाध्यायश्री 108 विहसंतसागर जी महाराज ससंघ का दो दिन का मंगल प्रवास राजा की मंडी, जैन मदिर में रहेगा| इसके बाद 13 और 14 मई को मोती कटरा, जैन मंदिर 15 और 16 मई को छीपीटोला जैन मंदिर में मंगल प्रवास रहेगा|इस अवसर पर कार्यक्रम में आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीशप्रसाद जैन,राकेश जैन पर्देवाले,प्रदीप जैन पीएनसी ,निर्मल मौठ्या,नीरज जैन जिनवाणी चैनल,पंकज जैन,पारस जैन,शिखरचंद जैन सिंघई,राजीव जैन,दिलीप जैन उत्तम उघोग,रजत जैन, सचिन जैन, प्रमोद जैन,अमित जैन चांदी वाले, अनिल कागज,राजेन्द्र जैन,सुरेश पांड्या,सुमेर पांडया,राजू गोधा,संजू गोधा,मीडिया प्रभारी शुभम जैन, समस्त बल्केश्वर एवं ग्रेटर कमला नगर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर पुण्यार्जन किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें