समाचार

जैन धरोहर दिवस मनाया गया बेंगलुरू में  स्व. निर्मल कुमार सेठी की तृतीय पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन 


स्व. निर्मल कुमार सेठी ने अपने जीवन में 40 साल तक महासभा की अध्यक्षता को संभालते हुए देश विदेश में जैन धर्म, समाज सेवा एवं पुरातत्व के लिए जो कार्य किया,उनके कार्य को देखते हुए देश में हर साल जैन धरोहर दिवस पूरे जोर -शोर से मनाया जाता है।स्व. निर्मल कुमार सेठी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर बेंगलुरू में ‘जैन धरोहर दिवस’ मनाया गया ।अध्यक्ष राज्यसभा सांसद नवीन जैन PNC व मुख्य अतिथि सुरेन्द्र हेगड़े थे।पढि़ए विशेष रिपोर्ट ……


 बेंगलुरू ।स्व. निर्मल कुमार सेठी ने अपने जीवन में 40 साल तक महासभा की अध्यक्षता को संभालते हुए देश विदेश में जैन धर्म, समाज सेवा एवं पुरातत्व के लिए जो कार्य किया,उनके कार्य को देखते हुए देश में हर साल जैन धरोहर दिवस पूरे जोर -शोर से मनाया जाता है। तृतीय स्मृति दिवस के उपलक्ष पर जैन धरोहर दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश में किया गया। स्वर्गीय निर्मल कुमार सेठी मेमोरियल अवॉर्ड से सुचित्रा दास एवं ज्ञानमल शाह को उनके विशेष योगदान के लिए एक-एक लाख की राशि से सेठी ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।

जैन धरोहर दिवस’ का आयोजन पिताजी के याद में धर्मेंद्र सेठी ने यह पूरा कार्यक्रम बहुत ही सुव्यवस्थित रूप, श्री सिद्धांत कीर्ति स्वामी जी की उपस्थिति मे किया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण ज्ञानोंदय के अध्यक्ष जे के जैन बेंगलुरु ने दिया ।स्वामी सिद्धांत चक्र जी ने आशीर्वाद से सभी को संबोधित किया , नवीन जैन PNC सांसद राज्यसभा ने सेठी के कार्यों को याद कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हुलास सेठी, अरुण बाकलीवाल, संजय जी गंगवाल, धर्मेंद्र जैन सेठी के परिवार में रिंकू जैन, चिरायु जैन, तमन्ना जैन, कल्पना बकलीवाल, रेखा गंगवाल, अनूप देवी जैन, संतोष गंगवाल, मधू जैन, आशीष जैन, अभिषेक जैन, सारिका जैन, टिकू कला आदि। सुरेंद्र हेगडे, जय कुमार उपाध्याय, राजकुमार सेठी महामंत्री तीर्थ, रमेश तिजारिया कार्याध्यक्ष, सुंदर लाल डागरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष महासभा, जमनालाल जैन हपावत अध्यक्ष ग्लोबल महासभा, महावीर गंगवाल हाथीगोला (अध्यक्ष गोहाटी समाज), अशोक छाबड़ा (असम), रमेश , भागचंद भास्कर, सोहन लाल कासलीवाल, मनीष जैन, अशोक सेठी, निहाल ठोलिया, युगल सोनी, सुमत लला , निर्मल पाटोदी, विकास जैन (बेंगलुरु), प्रमोद , के के जैन व विकास दिल्ली आदि श्रेष्ठि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को तन- मन- धन से स्व. निर्मल कुमार सेठी के सुपुत्र धर्मेंद्र सेठी ने सेठी ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित किया एवं पारस चैनल, जिनवाणी चैनल, आदिनाथ चैनल आदि से लाइव प्रसारण हुआ।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें