समाचार

अखिल भारतवर्षीय शास्त्रि परिषद् के हैं अध्यक्ष : अनेक संस्थाओं के मध्य हुआ सर्वोच्च विद्वान् डॉ. श्रेयांस जैन का सम्मान


देश के जाने-माने जैन धर्म और सिद्वान्त के सर्वोच्च विद्वान् डॉ. श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत का एक सामाजिक समरसता स्थापित करने के एक कार्यक्रम में राष्ट्रस्तरीय आठ-नौ संस्थाओं के मध्य सम्मान हुआ। बुधवार को कोपरगांव महाराष्ट्र में सकल दिगम्बर जैन सधर्मी सहयोग प्रतिष्ठान द्वारा सुधीरकुमार अनंतकुमार जैन बज परिवार के सक्रिय सहयोग से शास्त्रिपरिषद्, विद्वत्परिषद्, विद्वत् महासंघ, जैन संपादक महासंघ आदि देश की आठ-नौ संस्थाओं के सम्मिलित विद्वत्सम्मेलन में डॉ. जैन का भव्य सम्मान किया गया। पढ़िए डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’ की रिपोर्ट…


कोपरगांव। देश के जाने-माने जैन धर्म और सिद्वान्त के सर्वोच्च विद्वान् डॉ. श्रेयांस कुमार जैन बड़ौत का एक सामाजिक समरसता स्थापित करने के एक कार्यक्रम में राष्ट्रस्तरीय आठ-नौ संस्थाओं के मध्य सम्मान हुआ। बुधवार को कोपरगांव महाराष्ट्र में सकल दिगम्बर जैन सधर्मी सहयोग प्रतिष्ठान द्वारा सुधीरकुमार अनंतकुमार जैन बज परिवार के सक्रिय सहयोग से शास्त्रिपरिषद्, विद्वत्परिषद्, विद्वत् महासंघ, जैन संपादक महासंघ आदि देश की आठ-नौ संस्थाओं के सम्मिलित विद्वत्सम्मेलन में डॉ. जैन का भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम में देश के लगभग 70 विद्वान्, पत्रकार, वैज्ञानिक, समाजसेवी, बुद्धिजीवी एवं स्थानीय जन समुदाय उपस्थित था।

डॉ. श्रेयांस कुमार जैन अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। जब भी सिद्धान्त सम्बंधी विवेचना या आगम ग्रन्थों पर वाचना में को सैद्धान्तिक गतिरोध होता है तब डॉ. जैन हो आहूत किया जाता है। आप अखिल भारतवर्षीय शास्त्रि परिषद् के यशस्वी अध्यक्ष हैं। आपकी ही अध्यक्षता में जलगांव कां द्विदिवसीय कार्यक्रम भारी सफलता के साथ संपन्न हुआ। अनेक संस्थाध्यक्षों,  विद्वानों, श्रेष्ठियों ने डॉ. श्रेयांस कुमार जैन को शुभकामनायें दीं हैं।

जिनमें ब्र जयकुमार जैन निशांत, टीकमगढ़, डॉ विमल कुमार जैन, जयपुर, डॉ. संगीता मेहता, इन्दौर, डॉ उज्ज्वला जैन, औरंगाबाद,  पं पवन कुमार जैन दीवान, सागर, पं सनत कुमार जैन, रजवांस, डॉ महेंद्र कुमार जैन मनुज, इंदौर, पं रमेश कुमार जैन, श्रवणबेलगोला, पं विनोद कुमार जैन, रजवांस, पं. कमल कुमार कमलांकुर, भोपाल, पं. सुरेश जैन मरौरा, इंदौर, डॉ अनुपम जैन, इंदौर, ब्र जिनेश मलैया, इंदौर, डॉ कमल जैन, पुणे, डॉ नरेंद्र कुमार जैन, टीकमगढ़, डॉ सुशील जैन, कुरावली, डॉ ज्योति जैन, खतौली आदि प्रमुख हैं। डॉ. श्रेयांस कुमार जैन ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें