समाचार

आचार्य सुंदर सागरजी के चातुर्मास के दौरान लिया था दीक्षा लेने का निर्णय : बांसवाड़ा के जैन दंपती 25 को दीक्षा लेंगे    


मोहन कॉलोनी के रहने जैन दंपती 25 अप्रैल को आचार्य सुंदर सागर महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा लेंगे। समाज अध्यक्ष सुमतिलाल बोहरा व महामंत्री महावीर नश्नावत ने बताया कि शहर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी 68 वर्षीय सोहनलाल रणियावत व उनकी पत्नी पुष्पा बेन ने आचार्य सुंदर सागरजी के चातुर्मास के दौरान दीक्षा लेने का निर्णय लिया था। मंगलवार शाम 7.30 बजे दंपती की गोद भराई कार्यक्रम होगा। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


बांसवाड़ा। मोहन कॉलोनी के रहने जैन दंपती 25 अप्रैल को आचार्य सुंदर सागर महाराज से जैनेश्वरी दीक्षा लेंगे। समाज अध्यक्ष सुमतिलाल बोहरा व महामंत्री महावीर नश्नावत ने बताया कि शहर के प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी 68 वर्षीय सोहनलाल रणियावत व उनकी पत्नी पुष्पा बेन ने आचार्य सुंदर सागरजी के चातुर्मास के दौरान दीक्षा लेने का निर्णय लिया था। मंगलवार शाम 7.30 बजे दंपती की गोद भराई कार्यक्रम होगा। इसके बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी।

मनाई जाएगी भगवान आदिनाथ जयंती

महामंत्री नश्नावत ने बताया कि 3 अप्रैल को भगवान आदिनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया के मार्गदर्शन, संगीतकार दिशी जैन के सान्निध्य में मनाया जाएगा। सुबह 7 बजे मूलनायक भगवान का जलाभिषेक, पंचामृत अभिषेक व शांतिधारा होगी। 8 बजे सकलीकरण, इंद्र व मंडप प्रतिष्ठा, नवदेवता पूजन, आदिनाथ भक्तमार विधान, आरती, शांतिपाठ के साथ विसर्जन होगा। सुबह 10.30 बजे श्रीजी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम को 108 दीपकों से आरती व भक्ति संगीत के कार्यक्रम होंगे। आयोजन को लेकर श्री दिगंबर जैन दशा नरसिंहपुरा की बैठक में तैयारी को अंतिम रूप दिया। बैठक में दिनेश कुमार नश्नावत, राजेश वोरा, दिनेश कुमार रजावत, रमेश कलावत, महावीर गंगावत, महेंद्र वोरा, शैलेश किकावत, सतीश वैद्य, धर्मेंद्र वोरा, पवन कुमार नश्नावत, लोकेंद्र नश्नावत, हेमंत सीए, प्रदीप भंवरा, बदामीलाल नश्नावत, महावीर वैद्य आदि मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें