जैन धर्म के संस्थापक व प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक 3 अप्रैल बुधवार को आदिनाथ छोटा मंदिर में मनाया जाएगा। पढि़ए पूरी रिपोर्ट…
सनावद। जैन धर्म के संस्थापक व प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक 3 अप्रैल बुधवार को आदिनाथ छोटा मंदिर में मनाया जाएगा। सन्मति जैन काका ने बताया की भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें आदिनाथ जिनालय में प्रात: श्री जी का अभिषेक ततपश्चात शान्ति धारा एवं भगवान का पूजन किया जाएगा।
इसके बाद बड़े बाबा का मंडल विधान किया जाएगा एवं रात्री में भगवान की संगीतमय भक्ति व 48 दीपों से भक्तामर जी की आराधना कर भगवान को पालना झुलाया जाएगा।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
+1
Add Comment