मुनी प्रतीकसागर जी महाराज की प्रेरणा एवं सानिध्य में कलश यात्रा एवं ऋषभ कथा के साथ प्रारम्भ हुआ प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव का त्रिदिवसिय महोत्सव। पढि़ए राहुल जैन की रिपोर्ट…
आगरा। श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर नॉर्थ ईदगाह मन्दिर के तत्वावधान में बने विशाल कथा पांडाल में आज ऋषभ कथा का शुभारम्भ हुआ। श्री प्रतीक सागर जी ने अनन्त काल की कथा कहते हुए कहा कि एक कल्प वक्षों का युग था, जहां इन्सान को कोई कर्म नहीं करना होता था, बस इच्छा करो और सब हाजिर, लेकिन जैसे-जैसे काल परिवर्तन हुआ वैसे-वैसे कुलकारों अथवा मनुओं की उत्पत्ति होती गई और अन्तिम कुलकर/मनु, राजा नाभिराय आए। इन्हीं नाभिराय जी के यहां जन्म हुआ तीर्थंकर बालक श्रषभदेव का।
इस प्रकार बहुत सुन्दर भजनों के माध्यम से कही गई श्रषभ कथा का प्रारम्भ हुआ। ऋषभ कथा से पूर्व जयपुर हाऊस दिगम्बर जैन मन्दिर से भव्य कथा कलश यात्रा का प्रारम्भ हुआ, पूरे आगरा से आईं सैंकडों महिलाएं कलश लेकर पंक्तिबद्ध चलीं एवं वाहन रैली लेकर आए ध्वजधारी पुरुषों ने कलशयात्रा के आगे चलकर कलश यात्रा का आगाज किया। आगरा नगर में पहली बार इस तरह के आयोजन हुआ, जिसमें छीपीटोला, ताजगंज, पतत्लगली, ओल्ड ईदगाह कॉलोनी, जयपुर हाऊस, सैक्टर्स, पश्चिपुरी, राजामन्डी, कमलानगर, हरीपर्वत मोतीकटरा, राहुलविहार, ट्रान्सयमुना, नाई की मन्डी, मोतीकटरा समेत से सैंकडों भक्तों का आना हुआ।
सभी ने बड़े रस्वादन के साथ ऋषभ कथा के पहले दिन के पहले भाग की कथा को सुना। मंच संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन नॉर्थ ईदगाह दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में श्री हीरालाल जैन बैनाडा के ध्वजारोहण व श्री निर्मल कुमार जैन मोठ्या के पांडाल उद्धाटन व श्री प्रदीप जैन पीएनसी के मंगल कलश स्थापना के साथ हुआ।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेश जैन गया वाले, महामंत्री अशोक जैन, मुख्य संयोजक मनोज जैन बाकलीवाल, निर्मल मोठ्या, हीरालाल बैनाड़ा, बॉबी जैन, अखिल जैन, राकेश जैन पर्दे वाले, सुबोध पाटनी, दीपक जैन मसाले वाले, प्रवेश जैन, विजय जैन निमोरब, राहुल जैन, अजय जैन, अरबिंद जैन, संजू जैन, मधुप जैन, मुकेश जैन, जे.के.जैन, सौरभ जैन, विनीत जैन, अनिल जैन, राजेश जैन, दीपक जैन बोतल वाले, समकित जैन, शुभम जैन,. मीडिया प्रभारी राहुल जैन एवं सकल जैन समाज मौजूद था। मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि ऋषभ कथा ०२ अप्रेल को प्रात: 8.00 बजे से होगा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
Add Comment