समाचार

3 अप्रेल को आदिनाथ जयंती से होगी रथ यात्रा की शुरुआत, महावीर जयंती पर होगा समापन : अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज करेंगे शहर के मंदिरों में भ्रमण


अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर जयंती तक मंदिर भ्रमण और रथयात्रा कार्यक्रम होंगे। आदिनाथ जयंती पर 3 अप्रेल को शहर के 78 स्कीम कॉलोनी से शुरू होने वाले कार्यक्रम में हर रोज जैन मंदिरों में रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए लिए फेडरेशन ने मुनि श्री को नेमीनगर जैन कॉलोनी में श्रीफल भेंट किया। पढ़िए यह रिपोर्ट…


आयोजन दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा किया जाएगा

इंदौर। अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा भगवान आदिनाथ से लेकर भगवान महावीर जयंती तक मंदिर भ्रमण और रथयात्रा कार्यक्रम होंगे। आदिनाथ जयंती पर 3 अप्रेल को शहर के 78 स्कीम कॉलोनी से शुरू होने वाले कार्यक्रम में हर रोज जैन मंदिरों में रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए लिए फेडरेशन ने मुनि श्री को नेमीनगर जैन कॉलोनी में श्रीफल भेंट किया। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका ने बताया कि मुनि श्री इसके अंतर्गत रथयात्रा के साथ शहर के मुख्य दिगम्बर जैन मंदिरों के दर्शन करेंगे। मुनि श्री प्रतिदिन अलग-अलग मंदिर में जाएंगे, जहां प्रात: काल प्रभात फेरी के बाद मुनि श्री के प्रवचन होंगे। जिस मंदिर में मुनि श्री और रथ यात्रा का शाम को विश्राम होगा, वहां मंदिर में भक्तामर आराधना ,भक्ति, आनंद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। रथयात्रा के समापन पर महावीर जयंती के अवसर पर भव्य आयोजन होगा। मुनि श्री को श्रीफल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, संयुक्त महासचिव देवेंद्र सोगानी, उपाध्यक्ष ऋषभ पाटनी, पार्श्व सोशल ग्रुप के चंद्र कुमार गोधा, संजय पपड़ीवाला, संजय जैन अहिंसा,देवेंद्र छाबड़ा सहकोषाध्यक्ष, सुनील जैन ,सुरेश जैन, नीलेश जैन, संजय ने भेंट किया।

ये होगा कार्यक्रम

भ्रमण की शुरुआत 3 अप्रेल को स्कीम नंबर 78 से होगी। इसके बाद चार अप्रेल को महालक्ष्मी नगर तुलसी नगर,  5 अप्रेल को विजयनगर, 6 अप्रेल को क्लर्क कॉलोनी, परदेशी पुरा सुखलिया,  7 अप्रेल को जावरा वालों का मंदिर,   8 अप्रेल को कनाडिया तिलक नगर, गोयल नगर,  9 अप्रेल को उदय नगर, वैभव नगर, 10 अप्रेल को समवशरण, 11अप्रेल को छावनी, 12 अप्रेल को, जैन कॉलोनी, 13 अप्रेल को सुदामा नगर, 14 अप्रेल को गुमास्ता नगर, 15 अप्रेल को हाई लिंक लीड्स विद्या पैलेस, 16 अप्रेल को स्मृति नगर, 17 अप्रेल को अंजनी नगर, 18 अप्रेल को कालानी नगर, 19 अप्रेल को छत्रपति नगर, 20 अप्रेल को मोदी जी की नसियां, बीस पंथी मंदिर, चंदप्रभु मंदिर,रामाशाह मंदिर में मुनि श्री दर्शन कर प्रवचन देंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
10
+1
0
+1
1

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें