जैन समाज मुरेना की सकल पंचायत ने मतपत्रों के द्वारा पंचायती बड़ा जैन मंदिर की प्रवंधकारिणी कमेटी का गठन किया । अनिल जैन व्याख्याता अध्यक्ष, विनोद जैन तार वाले मंत्री एवम कोषाध्यक्ष पर वीरेंद्र जैन जतवार का पुरा को विजयी घोषित किया गया । पढ़िए मनोज जैन नायक की रिपोर्ट…….
मुरेना।जैन समाज मुरेना की सकल पंचायत ने मतपत्रों के द्वारा पंचायती बड़ा जैन मंदिर की प्रवंधकारिणी कमेटी का गठन किया । अनिल जैन व्याख्याता अध्यक्ष, विनोद जैन तार वाले मंत्री एवम कोषाध्यक्ष पर वीरेंद्र जैन जतवार का पुरा को विजयी घोषित किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर मुरेना की प्रवंधकारिणी के गठन हेतु अध्यक्ष, मंत्री एवम कोषाध्यक्ष हेतु सकल जैन पंचायत के 880 मतदाताओं में से 677 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया । जिसमें अनिल जैन व्यख्याता ने 407 मत एवम पदमचंद जैन ने 259 मत प्राप्त किए । यहां ये बताना आवश्यक है कि पदमचंद जैन पहिले ही अनिल जैन को अपना समर्थन देकर मतदान से बाहर हो गए थे । इस प्रकार अध्यक्ष पद पर अनिल जैन व्याख्याता को निर्वाचित घोषित किया गया ।
कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन
मंत्री हेतु मुख्य मुकाबला विनोद जैन (तार वाले) एवम अशोक जैन पलपुरा के बीच हुआ । विनोद जैन ने 390 मत एवम अशोक जैन ने 239 मत प्राप्त किए । इस प्रकार विनोद जैन तार वाले को मंत्री पद पर विजयी घोषित किया गया ।कोषाध्यक्ष पद पर बीरेंद्र जैन ने 515 एवम योगेश जैन आलेश ने 155 मत प्राप्त किए । इस प्रकार वीरेंद्र जैन जतवार का पुरा को विजयी घोषित किया गया । मतदान से पूर्व ही उपाध्यक्ष, उपमंत्री, ऑडिटर एवम कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया था ।
Add Comment