समाचार

हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ बड़ा मंदिर में श्री सिद्धचक्र विधान: विश्व शांति महायज्ञ कर हवनकुंड में दी आहुतियां


श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में आठ दिवसीय अष्टान्हिका पर्व के तहत आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्वशांति महायज्ञ की पूजा का समापन रविवार 24 मार्च 2024 को हुआ। पढि़ए प्रणीत जैन की रिपोर्ट…


रायपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में आठ दिवसीय अष्टान्हिका पर्व के तहत आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान विश्वशांति महायज्ञ की पूजा का समापन रविवार 24 मार्च 2024 को हुआ। ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष संजय जैन नायक एवं मीडिया प्रभारी प्रणीत जैन ने बताया की जैन धर्म मान्यता के अनुसार अष्टान्हिका पर्व का विशेष महत्व होता है। इन अष्टान्हिका पर्व पर विधान आदि करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।

पूरे भारत वर्ष में इन पर्वों पर दिगंबर जैन मंदिरों में तरह-तरह के विधान आदि का आयोजन स्थानीय कमेटी द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में 8 दिवसीय श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसका समापन 24 मार्च 2024 को विश्वशांति महायज्ञ कर किया गया। अंतिम दिन समापन दिवस पर रविवार को सर्वप्रथम पाण्डु शिला में 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर को विराजमन कर स्वर्ण कलशों से अभिषेक एवं शांतिधारा कर नित्य नियम पूजा से की गई। आज की वृहद सुख शांति प्रदाता शांति धारा करने का सौभाग्य मैनेजिंग ट्रस्टी नरेंद्र गुरुकृपा, संजय जैन सतना प्रेमी परिवार, महेंद्र कुमार, सनत कुमार चूड़ी वाला परिवार, राकेश जैन, राजेश रज्जन जैन परिवार को प्राप्त हुआ।

साथ ही भगवान के 1008 सहस्त्र नाम का की वृहद शांति धारा का वाचन विधानाचार्य ब्रह्मचारी विजय भईया गुणायतन द्वारा मंत्रोचार के साथ किया गया। इसके बाद सम्पूर्ण विश्व में शांति सौहार्द शांति बने रहे। इसलिए विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन किया गया था, जिसमें चौबीस तीर्थंकर कुंड, गौतम गणधर कुंड एवं पंच परमेष्ठी कुंड बनाए गए। हवन कुंडो में अग्नि प्रज्वलित कर ऋषि मंडल, पंच परमेष्ठी, चौबीस तीर्थंकर, विदेह क्षेत्र के बीस तीर्थंकर, चौसठ ऋषि मंत्रों की आहुतियां दी गई।

हवन कुंड में घी, धूप, कपूर, समिधा, गोला आदि डालकर आहुतियां दी गई। हवन कुंड से निकली सुगंध से बड़ा मंदिर का संपूर्ण जिनालय भक्ति भाव से महक उठा। अंत में ट्रस्ट कमेटी एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा विधानाचार्य विजय भईया का पूरे भक्ति भाव से आदर पूर्वक सम्मान किया। इस महा आयोजन में सागर मध्यप्रदेश से आए संगीतकार ओमकार ग्रुप के लता निलेश जैन द्वारा शानदार भक्तिमय संगीत से सबको मंत्रमुद्ध कर दिया। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के ट्रस्ट कमेटी एवं कार्यकारिणी नरेंद्र जैन गुरुकृपा मैनेजिग ट्रस्टी, सनत जैन ट्रस्ट्री, संजय जैन सतना ट्रस्टी, प्रभात जैन ट्रस्टी, भरत लाल भोरावत, संजय जैन नायक अध्यक्ष, राजेश रज्जन जैन सचिव, लोकेश चंद्रकांत जैन सचिव, श्रेयश जैन बालू उपाध्यक्ष, विजय जैन उपाध्यक्ष, नीरज जैन सहसचिव, हर्षित जैन सहसचिव, प्रणीत जैन मीडिया प्रभारी, सुजीत जैन सदस्य, प्रवीण जैन मामा, दिलीप जैन गुढियारी, सुरेश मोदी एवं महिला मंडल अध्यक्ष संध्या दिलीप जैन द्वारा श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान में अपनी चंचल लक्ष्मी का दान करने वाले साथ ही विधान में भाग लेने वाले एवं सहयोग करने वाले समस्त समाज के सदस्य, समस्त प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक, वेब मीडिया का धन्यवाद इस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें