समाचार

छत्रपति नगर में पंचकल्याणक की पूर्व बेला : मनाई जा रही हैं खुशियां, गाए जा रहे हैं मंगल गीत


छत्रपति नगर में मुनि श्री विमल सागर जी महाराज एवं मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज के सानिध्य में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के आशीर्वाद से होने वाले भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व बेला में महोत्सव के प्रमुख पात्र बनने का सौभाग्य प्राप्त करने वालों के घर खुशियां मनाई जा रही हैं। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


इंदौर। छत्रपति नगर स्थित श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय के विस्तार एवं नवीनीकरण का कार्य संपन्न होने के बाद 19 मार्च से 25 मार्च तक दलाल बाग परिसर छत्रपति नगर में मुनि श्री विमल सागर जी महाराज एवं मुनि श्री अनंत सागर जी महाराज के सानिध्य में आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के आशीर्वाद से होने वाले भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की पूर्व बेला में महोत्सव के प्रमुख पात्र बनने का सौभाग्य अर्जित करने वाले सौधर्म इंद्र-इंद्राणी रोहिल पारुल रसिया, भगवान के माता-पिता बने अतुल- प्रिया जैन सुपारी वाला, महामंडलेश्वर नरेंद्र- सुनीता नायक, ब्रह्म इंद्र राकेश -पदमजा नायक, राजा सोम दिलीप सारिका जैन, मान स्तंभ पुण्यार्जक वीरेंद्र, भूपेंद्र एवं जितेंद्र जैन देवरीवाला परिवार एवं मूर्ति पुण्यार्जक उत्तमचंद, राजेश, सनत एवं श्रुत जैन (सोनू) केवलारी वाला आदि पुण्यार्जक पात्रों के घर खुशियां मनाई जा रही हैं। समाज के द्वारा माता-पिता की गोद भरी जा रही है और बधाई एवं भक्ति पूर्ण मंगल गीतों की संगीतमयी सुरमई संध्या सजाई जा रही है।

इसमें सुमधुर गायिका सोनाली जैन द्वारा अपने मधुर कंठ से भक्ति एवं बधाई गीतों की स्वर लहरियां गुंजायमान की जा रही हैं। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी समाज श्रेष्ठि सर्वश्री दिगम्बर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, डी के जैन, सुदीप जैन, अनिल रावत, डॉ बी सी जैन, कमल जैन, दिलीप जैन, राजेश दद्दू ,महिपाल बक्षी, डी एल जैन, मुक्ता जैन, समता सोधिया एवं आदिनाथ जिनालय ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं ट्रस्टी आदि समाज जन भारी संख्या में उपस्थित रहे एवं सभी ने पुण्यार्जक परिवारों के पुण्य की अनुमोदना करते हुए मोतियों की माला पहनाकर उन्हें बधाई दी। पुण्यार्जक परिवार द्वारा प्रभावना स्वरूप सभी को श्रीफल भेंट किए गए एवं दुग्ध पान कराया गया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
1
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें