श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायति बडा मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारंभ किया गया ।मंदिर जी तक द्रव्ययात्रा निकाली गई तत्पश्चात घटयात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सैकडों की संख्या में महिलाऐं और पुरूष इन्द्र इन्दाणी विशेष ड्रैस में मंगलकलश लेकर और नाचते गाते चल रहे थे। पढ़िए राजेश जैन रागी की रिपोर्ट……..
इंदौर । श्री 1008 चिन्तामणी पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायति बडा मंदिर में श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान प्रारंभ किया गया। प्रात: दानवीर समाजरत्न श्रीमती सुधादेवी स्व.श्री राजेन्द्र कुमार फार्चुन परिवार के निज निवास से मंदिर जी तक द्रव्ययात्रा निकाली गई तत्पश्चात घटयात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सैकडों की संख्या में महिलाऐं और पुरूष इन्द्र इन्दाणी विशेष ड्रैस में मंगलकलश लेकर और नाचते गाते चल रहे थे। घटयात्रा मंदिर जी में वापिस पहुंचकर पुण्यार्जक फार्चुन परिवार,विकास जैन JMB सहित अनेकों दानदाताओं ने ध्वजारोहण किया। विधान की मांगलिक क्रियाऐं पंडित संजय भैय्या जी द्वारा सम्पन्न करवाई गयी। समाजजनों ने बड- चढकर विधान में शिरकत की। शाम को महाआरती आयोजित की गई , ब.ब.संजय भैय्याजी के प्रवचन हुऐ और रात्रि में सांस्कृतिक आयोजन हुआ। सभी इंद्रों का सम्मान मनोहरलाल , शैलेंद्र जैन ने किया । संपूर्ण दानदातारों और पुण्यार्जक परिवार का आभार डीके जैन ने माना।
Add Comment