मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इन्दौर, देवास के मध्य आचार्य श्री प्रसन्नऋषिजी महाराज की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से ऋषितीर्थ परिसर ने पूर्ण रूप ले लिया है। इस शुभ अवसर पर यहाँ श्री 1008 पार्श्वनाथ स्वामी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 27 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक सम्पन्न होने जा रहा है। आचार्य श्री प्रसन्नऋषिजी ससंघ, आचार्य श्री विहर्षसागरजी ससंघ, आचार्यश्री दयाऋषिजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में हो रहे महोत्सव में मंगलवार को गर्भ-कल्याण (पूर्वार्द्ध ) की क्रियाएं हुई। पढ़िए एक रिपोर्ट ।
इंदौर । मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इन्दौर, देवास के मध्य आचार्य श्री प्रसन्नऋषिजी महाराज की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से ऋषितीर्थ परिसर ने पूर्ण रूप ले लिया है। आचार्य श्री कुशाग्रनन्दजी महाराज आचार्य श्री पुष्पदन्त सागरजी महाराज के आशीर्वाद से आचार्य श्री प्रसन्नऋषिजी ससंघ, आचार्य श्री विहर्षसागरजी ससंघ, आचार्यश्री दयाऋषिजी महाराज ससंघ के सान्निध्य में नर से नारायण, भक्त से भगवान, पाषाण से परमात्मा बनने की क्रिया का दिग्दर्शन होगा।
श्री 1008 पार्श्वनाथ स्वामी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 27 फरवरी से 3 मार्च 2024 तक सम्पन्न होने जा रहा है। महोत्सव में मंगलवार को गर्भ-कल्याण (पूर्वार्द्ध ) की क्रियाएं हुई। श्रीमज्जिनेन्द्र पार्श्वनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति और माँ जिनवाणी दिगम्बर जैन ट्रस्ट एवं ऋषितीर्थ परिवार ने सभी जैन बंधुओं से अनुरोध किया है की आत्मोसाधन के इस पावन कार्यक्रम में यथाशक्ति एवं त्रियोगपूर्वक श्रेष्ठीजन परिवार सहित पधारकर सातिशय पुण्य का अर्जन करें।
Add Comment