महिलाओं के स्वयं सेवी संगठन जेसीआई मुरेना जागृति ने नवीन सत्र का शुभारंभ मकर संक्रांति एवम लोहणी पर्व के साथ किया। इस अवसर पर महिलाओं ने मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया और सालभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा भी की। पढ़िए मनोज नायक की रिपोर्ट।
मुरैना। नगर के महिलाओं के स्वयं सेवी संगठन जेसीआई मुरैना जागृति ने अपने नए सत्र का उद्घाटन मकर संक्रांति और लोहड़ी मनाकर किया। इस अवसर पर महिलाओं ने मनोरंजनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया और सालभर के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा भी की। जेसीआई के इस खास कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की शाम जीवाजी गंज स्थित गर्ग सेवा सदन में किया गया। यहां सबसे पहले कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग ने सभी सदस्यों पर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। पश्चात सभी सदस्यों ने अग्नि में मूंगफली, रेवड़ी डालकर लोहड़ी की पूजा की। इसके बाद भांगड़ा, टप्पे नृत्य हुआ और फिर नई अध्यक्ष जेसी ललिता गोयल ने सभी सदस्यों को हाऊजी और अन्य गेम्स खिलाए। जिसमें विजेता सदस्यों को पुरस्कार भी दिए गए। इसके अलावा बेस्ट डांस, बेस्ट ड्रेस और पंक्चुअलिटी के लिए भी पुरस्कार प्रदान किये गए।
जरूरतमंदों को होगा अन्न वितरण
कार्यक्रम के दौरान जेसीआई मेम्बर्स ने सालभर के कार्यक्रमों पर चर्चा की। सभी ने एकसुर में संकल्प लिया कि आगामी वर्ष में भी संगठन सेवाभाव बनाये रखेगा और महिलाओं के व्यक्तिगत विकास से संबंधित गतिविधियों का आयोजन करेगा। तय हुआ कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 17 जनवरी को जेसीआई मुरैना जागृति द्वारा जरूरतमंद लोगों को अन्नदान किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सहभोज भी रखा गया था।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में आईपीपी जेसी ज्योति मोदी ,प्रेसिडेंट ललिता गोयल, सचिव जेसी कंचन चावला, कोषाध्यक्ष जेसी अंजना गर्ग, फाउंडर प्रेसिडेंट भावना जैन, पास्ट प्रेसिडेंट जेसी भारती मोदी, जेसी अनुराधा गर्ग, जेसी नीलम अग्रवाल, जेसी अंजना शिवहरे सहित जेसी मिनी गर्ग, जेसी रश्मि सिंह, जेसी नीतू भारद्वाज, जेसी श्वेता अग्रवाल, जेसी सपना बंसल, जेसी शिखा गुप्ता, जेसी राखी खेड़ा, जेसी राखी यादव सम्मिलित हुईं।
Add Comment