समाचार

खरमास 16 दिसंबर से हो रहा है आरंभ : शुक्र का तुला राशि में प्रवेश 9 दिसंबर को बनाएगा पराक्रम योग


शुक्र ग्रह बीते बुधवार को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं। अब सूर्य 3 दिसंबर से ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेगा, जहां 9 दिसंबर को मंगल के आने से पराक्रम योग बनेगा। पढि़ए यह विशेष रिपोर्ट…


डूंगरपुर। शुक्र ग्रह बीते बुधवार को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश कर गए हैं। अब सूर्य 3 दिसंबर से ज्येष्ठा नक्षत्र में रहेगा, जहां 9 दिसंबर को मंगल के आने से पराक्रम योग बनेगा। ज्योतिषविदों के अनुसार दिसंबर की शुरुआत शुक्र के कन्या राशि में आने के साथ होगी। इससे पहले 26 नवंबर को बुध ने वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश किया था।

दिसंबर बुध और शुक्र की छाया में ही शुरू होगा और इसे प्रभावी ग्रह के रूप में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र अपनी-अपनी दृष्टि से प्रभावित करेंगे। ऐसे में यह महीना लोगों को कई तरह से सुकून देने वाला साबित होगा। वैसे किसी भी महीने की शुरुआत शुक्र के प्रभाव से होती है तो यह शुभ संकेत माना जाता है। कारण यह कि शुक्र सुख-संपत्ति और दांपत्य का कारक है। यदि इसके बाद बुध है तो यह और भी शुभ हो जाता है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
6
+1
0
+1
3
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें