जैन सोश्यल ग्रुप नॉर्दर्न रीजन की ओर से वॉइस ऑफ जेएसजी की ट्रॉफी का अनावरण रीजन चेयरमैन महेंद्र सिंघवी की मौजूदगी में जवाहर नगर में हुआ। पढ़िए एक रिपोर्ट…
जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप नॉर्दर्न रीजन की ओर से वॉइस ऑफ जेएसजी की ट्रॉफी का अनावरण रीजन चेयरमैन महेंद्र सिंघवी की मौजूदगी में जवाहर नगर में हुआ। इस अवसर पर मुख्य संयोजक डॉ. राजीव जैन, संयोजक पवन जैन, प्रवीण झांझरी, जनक ग्रुप की अध्यक्ष रश्मि जैन, सचिव मनोज जैन, जावेद हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
जैन सोशल ग्रुप के सदस्यों के लिए आयोजित इस गायन प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले तीन दिसंबर को महावीर स्कूल, सी स्कीम में होगा। इस मौके पर सात प्रतियोगी खिताब के लिए प्रस्तुतियां देंगे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
Add Comment