श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। पढ़िए राहुल जैन की रिपोर्ट…
आगरा। श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर सेक्टर 7, आवास विकास कॉलोनी, सिकंदरा में भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी का आयोजन जैन मिलन सिद्धार्थ के माध्यम से किया गया। भगवान महावीर के संदेशों वाली तख्तियां लिए महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उत्साहपूर्व चल रहे थे l प्रभात फेरी में राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर अनिल आदर्श जैन, मंदिर अध्यक्ष राजेश बेनारा, मिलन अध्यक्ष वीर विजय निमोरब जैन, मंत्री वीर अतुल जैन, वीर सतीश जैन, वीरा पारस जैन, वीरा रचना जैन, वीरा हेमलता जैन, वीरा बेबी जैन, वीर प्रदीप जैन, वीर राजेंद्र जैन, वीर पवन जैन, राष्ट्रीय उपाधीक्ष वीर विमलेश, वीर हुकुम जैन, वीर दिलीप जैन आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे l
Add Comment