ए.बी.रोड (धौलपुर आगरा) हाइवे पर स्थित श्री दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर में सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज, मुनिश्री ज्ञातसागर महाराज, मुनिश्री नियोगसागर महाराज, क्षु.श्री सहजसागर महाराज के पावन सान्निध्य में अष्टाहिन्का पर्व के अवसर पर श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आठ दिवसीय आयोजन 20 नवंबर से 27 नवंबर तक होने जा रहा है। पढ़िए मनोज नायक की रिपोर्ट…
मुरैना। ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में दीपावली के पश्चात निरंतर 8 दिनों तक सिद्धों की आराधना की जायेगी। ए.बी.रोड (धौलपुर आगरा) हाइवे पर स्थित श्री दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जैन मंदिर में पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक षष्ठ पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के पावन आशीर्वाद से ज्ञानतीर्थ पर विराजमान सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज, मुनिश्री ज्ञातसागर महाराज, मुनिश्री नियोगसागर महाराज, क्षु.श्री सहजसागर महाराज के पावन सान्निध्य में अष्टाहिन्का पर्व के अवसर पर श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आठ दिवसीय आयोजन 20 नवंबर से 27 नवंबर तक होने जा रहा है।
इस कार्यक्रम की समस्त धार्मिक क्रियाएं ब्रह्मचारी अशोक भैया लिधौरा संपन्न कराएंगे। ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, मंजुला दीदी एवं पंडित महेंद्रकुमार शास्त्री मुरैना का निर्देशन प्राप्त होगा। संगीतकार मनीष एंड पार्टी मुरैना अपनी स्वर लहरी एवं संगीत के साथ भक्ति की गंगा बहाएंगे। पुण्यार्जक परिवार ब्र.बहिन ललिता दीदी, महेन्द्रकुमार, देवेंद्रकुमार, पवन जैन, राकेश जैन, राजकुमार, दीपक जैन बिचपुरी वाले बजाज परिवार द्वारा आयोजित विधान में मांगलिक कार्यक्रमों के तहत 20 नवंबर को प्रातः घट यात्रा, ध्वजारोहण, सकलीकरण, शुद्धि के साथ विधान का शुभारंभ होगा और अंतिम दिन 27 नवंबर को प्रातः विश्व शांति महायज्ञ (हवन) के पश्चात श्रीजी की भव्य शोभायात्रा, अभिषेक के साथ समापन होगा। ज्ञानतीर्थ महा आराधक परिवार एवम सकल जैन समाज मुरैना ने सकल जैन समाज से अधिकाधिक संख्या में पधारने की अपील की है ।
Add Comment