बुन्देलखण्ड के सुप्रसिद्ध जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर जी, नैनागिरि जी, द्रोणगिरि जी, अहार जी सहित जैन तीर्थ क्षेत्रों में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण महोत्सव 13 नवंबर को विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। पढ़िए रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा की रिपोर्ट…
बकस्वाहा। बुन्देलखण्ड के सुप्रसिद्ध जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर जी, नैनागिरि जी, द्रोणगिरि जी, अहार जी सहित जैन तीर्थ क्षेत्रों में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2550वां निर्वाण महोत्सव 13 नवंबर को विविध कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। कुण्डलपुर कमेटी के जयकुमार जलज ने बताया कि इस अवसर पर कुण्डलपुर में प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान होगा और अत्यंत भक्ति भाव से निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। सायंकाल भक्तामर दीपअर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की महाआरती होगी। निर्वाण महोत्सव की पूर्व संध्या पर 12 नवंबर को सायंकाल बड़े बाबा मंदिर का कृत्रिम मॉडल वर्धमान सरोवर में प्रवाहित किया जाएगा एवं दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
होगी लाडुओं की प्रतियोगिता
नैनागिरि कमेटी के मंत्री राजेश रागी व देवेन्द्र लुहारी तथा द्रोणगिरि कमेटी के प्रचार मंत्री शुभम शास्त्री, अहार जी कमेटी के मंत्री राजकुमार ने बताया कि हमारे सिद्धक्षेत्र के गिरिराज पर स्थित चौबीसी जिनालय में प्रातः सामूहिक अभिषेक पूजन शांतिधारा तथा महामस्तकाभिषेक किया जाएगा और 2550 लाडू समर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही 2550 दीपों से महाआरती की जाएगी। इस मौके पर गांव-गांव से आये भव्य लाडुओं की प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी लाडुओं को विशेष चयनित पत्रों के माध्यम से समर्पित किया जाएगा।
Add Comment