समाचार

संत सेवा, मानव सेवा, जीव दया को समर्पित रहेगा तीर्थ स्थल शीतल तीर्थ के पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की बैठक संपन्न


रतलाम में निर्मित दिगंबर जैन शीतल तीर्थ के आगामी 22 से 28 फरवरी तक आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा और महामस्तकाभिषेक की तैयारियों के संबंध में एक वृहद बैठक एमजी रोड स्थित प्रीतम लाल दुआ सभागृह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल ठोलिया(चेन्नई) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट….


इंदौर। रतलाम में निर्मित दिगंबर जैन शीतल तीर्थ के आगामी 22 से 28 फरवरी तक आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा और महामस्तकाभिषेक की तैयारियों के संबंध में एक वृहद बैठक एमजी रोड स्थित प्रीतम लाल दुआ सभागृह में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल ठोलिया(चेन्नई) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए तीर्थ की अधिष्ठात्री सविता दीदी ने कहा कि शीतल तीर्थ निर्माण की परिकल्पना आचार्य श्री योगींद्र सागर जी महाराज की है और उन्हीं की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से उनके ही निर्देशन में तीर्थ का निर्माण वर्ष 2009 में प्रारंभ हुआ था, लेकिन दुर्भाग्य से वर्ष 2012 में आचार्य श्री समाधिस्थ हो गए। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री की भावना अनुसार ही शीतल तीर्थ संत सेवा, मानव सेवा, जीव दया को समर्पित रहेगा। महामंत्री डॉ अनुपम जैन ने कहा कि प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रीय स्तर का होगा एवं महोत्सव में अनेकों साधु संत एवं भट्टारक गणो को भी आमंत्रित किया गया है। महोत्सव के दौरान वि‌द्वत सम्मेलन, भट्टारक सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन भी होगा।
कैलाश पर्वत पर होगा अभिषेक
महामस्तकाभिषेक कलश आवंटन समिति के अध्यक्ष हंसमुख गांधी ने बताया कि आगामी 26, 27 एवं 28 फरवरी को 51 फीट ऊंचे कृत्रिम रूप से तैयार किए गए कैलाश पर्वत पर भगवान आदिनाथ की प्रतिष्ठित प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक होगा, जिसमें इंदौर सहित देशभर के हजारों श्रद्धालु सम्मिलित होकर अभिषेक करेंगे। अध्यक्ष कमल ठोलिया ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण शीतल तीर्थ पर तीन चौबीसी जिनालय में 72 जिनबिंबों को भी विराजमान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीर्थ पर गुरु मंदिर, गौशाला, यात्री निवास, संत सदन, औषधालय एवं एक सुदर्शनीय बाल उद्यान का निर्माण पूर्ण हो चुका है। महोत्सव में आने वाले यात्रियों के आवास एवं भोजन की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक को दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने भी संबोधित किया।
ये रहे मौजूद 
इससे पहले स्वागत भाषण विमल झांझरी ने दिया एवं अतिथि स्वागत टी के वेद, अशोक खासगीवाला, कमल अग्रवाल ने किया। संचालन हंसमुख गांधी ने किया और आभार कीर्ति पांड्या ने व्यक्त किया। बैठक में नरेंद्र रारा गुवाहाटी, अशोक सेठी बेंगलुरु, अशोक गोधा, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, संजय अहिंसा, विमल अजमेरा एवं रतलाम, बडनगर, सनावद, उज्जैन, भोपाल, भिंड आदि स्थानों से आए अनेकों समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें