शरद पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी दीक्षित एवं आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज से शिक्षित अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज की तीन दिवसीय विशेष प्रवचन माला का आयोजन किया जाएगा। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, अंजनी नगर की ओर से आयोजित यह प्रवचन माला आगामी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…
इंदौर। शरद पूर्णिमा के अवसर पर आचार्य श्री अभिनंदन सागर जी दीक्षित एवं आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज से शिक्षित अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज की तीन दिवसीय विशेष प्रवचन माला का आयोजन किया जाएगा। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, अंजनी नगर की ओर से आयोजित यह प्रवचन माला आगामी 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष देवेंद्र सोगानी, उपाध्यक्ष ऋषभ पाटनी, सचिव संजय मोदी और कोषाध्यक्ष अशोक टोंग्या ने बताया कि पहले दिन प्रवचन का विषय रावण नहीं, राम बनकर धर्म करें। यह प्रवचन 29 अक्टूबर की सुबह 9.30 बजे चंद्रप्रभु मांगलिक भवन, अंजनी नगर में होगा। इसके बाद 30 अक्टूबर अंजनी नगर के पार्श्वसंत सदन में सुबह 9 बजे तीर्थ बचाओ, समाज और परिवार बचाओ विषय पर मुनि श्री प्रवचन देंगे। प्रवचन की श्रृंखला के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को अंजनी नगर के पार्श्वसंत सदन में सुबह 9 बजे से संत और पंथ के नाम पर नहीं, धर्म के नाम पर कल्याण विषय पर मुनि श्री प्रवचन देंगे। कार्यक्रम में क्षुल्लक अनुश्रमण सागर जी महाराज का भी सानिध्य रहेगा।
होगा मंगल प्रवेश
प्रवचन श्रृंखला के लिए अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज का अंजनी नगर में मंगल प्रवेश 29 अक्टूबर को सुबह आठ बजे होगा। इस अवसर पर घर-घर मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया जाएगा। इसके बाद वह मंदिर में दर्शन करके चंदा प्रभु मांगलिक भवन में प्रवचन देंगे।
Add Comment