समाचार

धूमधाम से मनाया गया नवरात्र का त्योहार : बंगाली पारंपरिक नृत्य धुनुची रहा आकर्षण का केंद्र

सारांश
उमंग,जोश,आनंद और शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र इस बार 140 स्कीम स्थित ग्रैंड एग्जॉटिका में बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने जमकर नृत्य की प्रस्तुति दी। पढ़िए रुचि चोविष्या जैन की विशेष रिपोर्ट….

इंदौर। उमंग,जोश,आनंद और शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्र इस बार 140 स्कीम स्थित ग्रैंड एग्जॉटिका में बहुत ही भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने जमकर नृत्य की प्रस्तुति दी। पारंपरिक डांडिया और गरबा महारास के साथ-साथ बंगाली पारंपरिक नृत्य धुनुची भी निवासियों में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। गरबे के साथ-साथ गेम्स का भी निवासियों ने भरपूर आनंद लिया।

दीं विशिष्ट प्रस्तुतियां

इस श्रृंखला में बच्चों के समूह में जहां 45 बच्चों ने तो वहीं 75 महिलाओं ने पूरे पखवाड़े उगेष नायक के साथ अभ्यास करके विशिष्ट प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन वीरेंद्र मेहता के मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप ने किया। आयोजन में विशिष्ट डांसर का पारितोषिक ताश्वी बंसल, वंशील लड्ढा, विशिष्ट ड्रेस के विजेता आरवी और अबीर तो वहीं बेस्ट गेट अप की विजेता अनाइशा रहीं। सुहानी चौहान मोस्ट एनर्जेटिक पुरस्कार की विजेता रहीं। सभी प्रतिभागी बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मनोज सेंगर ने उन्हें प्रतिभागिता पुरस्कार भी दिया। महिलाओं में बेस्ट ड्रेस का पुरस्कार आयुषी गुप्ता और सानवी वानखेड़े को मिला। बेस्ट डांसर सृष्टि मुंद्रा, सपना जैन रहीं। वरिष्ठ महिलाओं में आशा पगारे और प्रतिभा कायल को पारितोषिक मिला। कार्यक्रम का आयोजन नेहा तोमर और मोनिका भाटिया ने किया। एंकरिंग साधना टीवी फेम रुचि चोविष्या जैन ने की।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
1
+1
0

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें