राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महामुनिराज ससंघ चातुर्मास की भव्य मंगल प्रवेश शोभायात्रा आगामी सोमवार 3 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे आदिनाथ जिनालय रामचन्द्र नगर चौराहे से शुरू होकर चातुर्मास स्थल मोदी जी की नसियां बड़े गणपति पहुंचेगी। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट..
इंदौर। राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महामुनिराज ससंघ चातुर्मास की भव्य मंगल प्रवेश शोभायात्रा आगामी सोमवार 3 जुलाई को सुबह साढ़े सात बजे आदिनाथ जिनालय रामचन्द्र नगर चौराहे से शुरू होकर चातुर्मास स्थल मोदी जी की नसियां बड़े गणपति पहुंचेगी। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद कीर्ति स्तंभ, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, इंदौर रीजन श्री दिगंबर जैन पंचलश्करी ट्रस्ट, मोदी जी की नसियां बड़ा गणपति, राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका, अमित कासलीवाल, एम के जैन, सुशील पांड्या, डॉ. जैनेन्द्र जैन, हंसमुख गांधी, संजीव जैन संजीवनी, राजेश लारेल, धर्मेन्द्र सिनकेम, प्रीत पाल टोंग्या, योगेन्द्र काला, पारस पांड्या, मनोज काला, कमल काला, नीरज मोदी, धर्मेन्द्र पाटनी, प्रदीप बड़जात्या, कैलाश लुहाड़िया, इन्दर सेठी, राजेश पांड्या नकुल पाटोदी, राजेन्द्र सोनी, टीके वेद, पुष्पा कासलीवाल, सरला सांवरिया, मुक्ता जैन, सारिका जैन, अंजलि जैन, मीना झांझरी, आशा सोनी आदि ने निवेदन किया है कि शहर के समस्त जिनालय ट्रस्ट, कमेटी, समस्त सोशल ग्रुप सदस्य, पुलकमंच, महासमिति, समस्त महिला संगठन एवं समस्त इंदौर नगर दिगंबर जैन समाज इस शोभायात्रा को भव्य बनाएं। पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र और महिला मंडल केसरिया पीली साड़ी में शामिल होकर भव्य मंगल प्रवेश शोभायात्रा को सफल बनाएं।
Add Comment